Friday, 28 March 2025

सीधी भर्ती मामले में एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक

राजभाषा सेवा संवर्ग में सहायक निदेशक के पद पर सीधी भर्ती के मामले को लेकर दिनांक 20 मार्च को एसोसएिशन की आम सभा की एक असाधारण बैठक का आयोजन किया गया। दरअसल राजभाषा विभाग द्वारा सहायक निदेशक के पद पर सीधी भर्ती श्रेणी में भर्ती के लिए कुछ पद संघ लोक सेवा आयोग को भेजे गए हैं। इस संबंध में संवर्ग के अनुवाद अधिकारियों में भारी रोष व्‍याप्‍त है। इसी क्रम में सदस्‍यों की मांग पर एसोसिएशन द्वारा एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। उल्‍लेखनीय है कि एसोसिएशन पिछले लंबे समय से भर्ती नियमों में अपेक्षित संशोधन कर इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए विभाग से आग्रह करती रही है लेकिन भर्ती नियमों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू न करके विभाग ने सीधी भर्ती के माध्‍यम से कुछ पदों को भरने के लिए प्रस्‍ताव यूपीएससी भेज दिया है। 

बैठक में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री सौरभ आर्य ने सभी सदस्‍यों के समक्ष इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को विस्‍तार से प्रस्‍तुत किया। श्री आर्य ने सदस्‍यों को इस विषय के इतिहास, भर्ती नियमों में उल्लिखित प्रावधानों, एसोसिएशन द्वारा विगत में इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए भर्ती नियमों में अपेक्षित संशोधन कराए जाने के लिए किए गए प्रयासों आदि पर प्रकाश डाला। सदस्‍यों ने इस मामले से जुड़े विभिन्‍न प्रश्‍न पूछे जिनके संबंध में यथास्थिति से सभी सदस्‍यों को अवगत कराया गया। सदस्‍यों ने इस मामले में विस्‍तार से चर्चा की और संवर्ग हित में आवश्‍यक कार्रवाई के विभिन्‍न विकल्‍पों पर विचार किया। 









No comments:

Post a Comment