Friday, 28 March 2025

सीधी भर्ती मामले में एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक

राजभाषा सेवा संवर्ग में सहायक निदेशक के पद पर सीधी भर्ती के मामले को लेकर दिनांक 20 मार्च को एसोसएिशन की आम सभा की एक असाधारण बैठक का आयोजन किया गया। दरअसल राजभाषा विभाग द्वारा सहायक निदेशक के पद पर सीधी भर्ती श्रेणी में भर्ती के लिए कुछ पद संघ लोक सेवा आयोग को भेजे गए हैं। इस संबंध में संवर्ग के अनुवाद अधिकारियों में भारी रोष व्‍याप्‍त है। इसी क्रम में सदस्‍यों की मांग पर एसोसिएशन द्वारा एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। उल्‍लेखनीय है कि एसोसिएशन पिछले लंबे समय से भर्ती नियमों में अपेक्षित संशोधन कर इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए विभाग से आग्रह करती रही है लेकिन भर्ती नियमों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू न करके विभाग ने सीधी भर्ती के माध्‍यम से कुछ पदों को भरने के लिए प्रस्‍ताव यूपीएससी भेज दिया है। 

बैठक में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री सौरभ आर्य ने सभी सदस्‍यों के समक्ष इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को विस्‍तार से प्रस्‍तुत किया। श्री आर्य ने सदस्‍यों को इस विषय के इतिहास, भर्ती नियमों में उल्लिखित प्रावधानों, एसोसिएशन द्वारा विगत में इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए भर्ती नियमों में अपेक्षित संशोधन कराए जाने के लिए किए गए प्रयासों आदि पर प्रकाश डाला। सदस्‍यों ने इस मामले से जुड़े विभिन्‍न प्रश्‍न पूछे जिनके संबंध में यथास्थिति से सभी सदस्‍यों को अवगत कराया गया। सदस्‍यों ने इस मामले में विस्‍तार से चर्चा की और संवर्ग हित में आवश्‍यक कार्रवाई के विभिन्‍न विकल्‍पों पर विचार किया। 









Wednesday, 19 March 2025

सहायक निदेशक के पदों हेतु सीधी भर्ती मामले में चर्चा हेतु आम सभा की आपात बैठक - दिनांक 20 मार्च, 2025

 प्रिय साथियो, 

राजभाषा विभाग द्वारा हाल ही में सहायक निदेशक के ग्रेड में कुछ पदों पर सीधी भर्ती के माध्‍यम से भर्ती का एक प्रस्‍ताव यूपीएससी को भेजा गया है। इस संबंध में संवर्ग के साथियों से बहुत से प्रश्‍न और जिज्ञासाएं एसोसिएशन को प्राप्‍त हो रही हैं। सदस्‍यों की जिज्ञासाओं का यथासंभव उत्‍तर वाट्सएप ग्रुप के माध्‍यम से दिया गया है और सदस्‍यों के सुझाव आमंत्रित किए हैं। एसोसिएशन के तौर पर हमने सदैव इस बात को प्राथमिकता दी है कि हमारे साथी किसी भी समस्‍या के समाधान पर चर्चा करने से पूर्व नियमों और वस्‍तुस्थिति से अवगत हों। बिना जानकारी और नियमों के अभाव में सही राय कायम नहीं की जा सकती।  

विषय की गंभीरता को देखते हुए सदस्‍यों के आग्रह पर दिनांक 20 मार्च, 2025 को अपराह्न 1.15 बजे आम सभा की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में केवल सीधी भर्ती के विषय पर चर्चा की जाएगी। आप सभी सदस्‍यों से आग्रह है कि आप इस बैठक में इस समस्‍या के संबंध में अपने सुझाव साझा करें तथा चर्चा के उपरांत सभी एक आम राय बनाएं ताकि आगे की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा सके। 

चूंकि इस समय संसद सत्र चल रहा है अतएव सभी सदस्‍यों से आग्रह है कि हमें सार्वजनिक स्‍थान पर यह बैठक अत्‍यंत शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करनी है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। 

बैठक का स्‍थान: उद्योग भवन के पीछे, कर्तव्‍य पथ के निकट लॉन में। 

बैठक का समय: 01.15 बजे

Monday, 17 March 2025

ऑनलाइन APAR प्रणाली की तैयारी, पहले सूचनाएं देने की बारी

साथियो, 

हर्ष का विषय है कि राजभाषा सेवा संवर्ग की ऑनलाइन APAR प्रणाली की बरसों पुरानी मांग अंतत: पूरी होने जा रही है। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग के अधिकारियों के लिए ऑनलाइन अपार के लिए SPARROW प्रणाली शीघ्र ही लागू करने जा रहा है। इस प्रणाली का लागू होना संवर्ग की प्रगति में मील का पत्‍थर साबित होगा। सभी साथियों को स्‍मरण ही होगा कि एसोसिएशन ने आदणीय सचिव महोदया से पहली बैठक में इस विषय को उठाया था। उसके बाद से राजभाषा विभाग आदरणीय सचिव महोदया के नेतृत्‍व में इस दिशा में सक्रियता से कार्य करता रहा है। इस प्रणाली के लिए विभाग ने भारी भरकम बजट भी आवंटित किया है। हम इस सद्प्रयास के लिए आदरणीय सचिव महोदया के आभारी हैं। 

अब इस प्रणाली के अस्तित्‍व में आने के बाद डीपीसी के दौरान कार्मिकों की APAR  समय पर उपलब्‍ध न होने, विभाग में खो जाने, अधिकारियों द्वारा समय पर APAR रिपोर्ट न लिखने जैसी समस्‍याएं स्‍वत: समाप्‍त हो जाएंगी जिससे एक ओर जहां पदोन्‍नति प्रक्रिया में गति आएगी वहीं अनुवाद अधिकारियों से लेकर विभाग के अधिकारियों के श्रम और समय की भी बचत होगी। 

इसके प्रथम चरण में सवर्ग के सभी अधिकारियों से नीचे दिए गए लिंक के माध्‍यम से सूचनाएं आमंत्रित की गई हैं। इस संबंध में सभी अ‍नुवाद अधिकारियों से संवर्ग के वाट्सएप ग्रुप के माध्‍यम से भी अनुरोध किया गया है। जिन साथियों ने अभी तक अपनी सूचनाएं दर्ज नहीं की हैं उनसे अनुरोध है कि तत्‍काल अपनी सूचनाएं इस उद्देश्‍य हेतु दर्ज कराएं। 


लिंक : 

https://164.100.54.224/csol


नोट: यह केवल केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा से जुड़े अधिकारियों के लिए है। 

Wednesday, 29 January 2025

कार्यकारिणी की 9वीं बैठक संपन्‍न, संवर्ग के विभिन्‍न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर कार्यनीति तैयार की गई

 

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन की 

कार्यकारिणी की 9वीं बैठक के कार्यवृत

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन की 9वीं बैठक दिनांक 22 जनवरी, 2025 को संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान संवर्ग से जुड़े निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गईं तथा भविष्य की कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और सदस्‍य


2.  
कार्यकारिणी में तीन सदस्यों की शामिल करना : बैठक की शुरुआत, महासचिव श्री सुनील कुमार चौरसिया ने कार्यकारिणी में तीन नए सदस्यों के परिचय के साथ की। कार्यकारिणी में 03 सदस्यों की रिक्ति को भरने के लिए संवर्ग के लिए योगदान देने की भावना रखने वाले युवा अनुवाद अधिकारियों का चयन किया गया, जिनके नाम और विवरण निम्न प्रकार से है:

(i) श्री शिव पूजन यादव, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, भारी उद्योग मंत्रालय। 
(ii) श्री प्रियांशु सिंह,  कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, उर्वरक मंत्रालय
(iiiश्री भरत लाल मीणा, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, पर्यावरण मंत्रालय

सभी सदस्‍यों ने नवागंतुक साथियों का स्‍वागत किया और उन्‍हें संगठन के मूल उद्देश्‍यों, सिद्धांतों और भविष्‍य की कार्ययोजनाओं से अवगत कराया।

   3. 8वें वेतन आयोग की घोषणा के संदर्भ में भावी कार्ययोजना :  अध्यक्ष, श्री सौरभ आर्य ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग की घोषणा किये जाने के आलोक में कार्यकारिणी के सदस्यों से आग्रह किया कि इस मुद्दे पर अपने-अपने स्तर पर गहन अध्य्यन करें। सभी पदाधिकारियों ने संकल्‍प लिया कि वेतन के संदर्भ में अनुवाद अधिकारियों के साथ हो रहे असमान व्यवहार को दुरुस्त कराने के लिए इस बार हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रेड वेतन उन्‍नयत सहित कनिष्‍ठ एवं वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के पदों के मर्जर जैसे हर विकल्प का सम्यक रूप से अध्‍ययन तथा समस्‍त संभावनाओं पर विचार करने के बाद ही प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा इस विषय पर एसोसिएशन शीघ्र ही सभी सदस्यों से उनके सुझाव भी आमंत्रित करेगी।

  4.  पूरे संवर्ग के लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन:  अध्यक्ष महोदय ने एक अभिनव पहल करते हुए कुछ महत्‍वपूर्ण विषयो पर पूरे संवर्ग के लिए ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित कराने का सुझाव दिया। अधिकांशतः पाया गया है कि एमएसीपी और पे फिक्सेशन, एनपीएस तथा यूपीएस के विकल्‍पों, एनपीएस कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन के प्रबंधन जैसे विभिन्‍न विषयों को लेकर अनुवाद अधिकारियों में उतनी स्पष्टता नहीं है। आवश्यकता है कि पूरा संवर्ग इन मामलों से संबंधित नियमों की जानकारी रखे ताकि किसी प्रकार की विसंगति से बचा जा सके। इसी उद्देश्य से यह योजना बनायी गयी है कि समय-समय पर ऐसे विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। इसी क्रम में फरवरी माह में एक विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित कर ऑनलाइन कार्यशाला करायी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी। 

5. ऑनलाइन अपार प्रणाली (स्पैरो) पर चर्चा: कार्यकारिणी के सदस्‍यों ने ऑनलाइन अपार प्रणाली को लागू होने में हो रहे विलंब के संबंध में चिंता व्‍यक्‍त की और जानना चाहा कि यह कब तक शुरू हो सकेगी। महासचिव, श्री सुनील चौरसिया ने इस विषय पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ऑनलाइन अपार प्रणाली (स्पैरो) शीघ्रातिशीघ्र लागू करने के लिए राजभाषा विभाग गंभीरता से प्रयासरत है। सदस्‍यों ने कहा कि स्पैरो प्रणाली का आरंभ हमारे संवर्ग की पदोन्नति के मामले में मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि अपार के विलंब के कारण विभिन्न डीपीसी संपन्न कराने में अत्यधिक विलंब होता रहा है। सदस्‍यों ने आशा व्‍यक्‍त की कि अब भविष्‍य में पदोन्‍नति प्रक्रियाएं समय पर संपन्‍न हो सकेंगी।

6.  2019 बैच 2020 बैच, 2022 बैच के नियमितीकरण संबंधी आदेश : उपाध्यक्ष, श्री विमल सिंह ने 2019 बैच के शेष रह गये कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों और 2020 बैच तथा 2022 बैच के अनुवाद अधिकारियों के नियमितीकरण और प्रशिक्षण आदि के मामलों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। एसोसिएशन इस विषय को शीघ्र ही विभाग के साथ उठाएगी और आशा है कि इस दिशा में विभाग यथाशीघ्र अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

7.  एसोसिएशन की पंजीकरण की स्थिति : एसोसिएशन के पंजीकरण का मामला अपने अंतिम पड़ाव पर है। उल्‍लेखनीय है कि एसोसिएशन ने पिछले वर्ष 04 जून, 2024 को साकेत कोर्ट में इस संबंध में आवेदन किया था। तदुपरांत रजिस्‍ट्रार द्वारा नेम्‍स एवं एम्‍बलैम सोसायटी को यह मामला अग्रेषित किया। इसके बाद उक्‍त कार्यालय द्वारा डीओपीटी तथा राजभाषा विभाग को एनओसी के लिए सितंबर माह में पत्र जारी किए गए। 

य यह मामला सितंबर, 2024 से NOC के लिए राजभाषा विभाग के पास लंबित है। डीओपीटी को भेजे गए पत्र को डीओपीटी ने 12 नवंबर, 2024  को राजभाषा विभाग को अग्रेषित कर दिया था। तब से यह पत्र भी अब राजभाषा विभाग में विचाराधीन है। विभाग से एनओसी प्राप्त होने के बाद कुछ ही समय में यह काम पूर्ण हो जाएगा। एसोसिएशन इस संबंध में यथाशीघ्र कार्रवाई के लिए विभाग से निरंतर आग्रह कर रही है। एसोसिएशन संगठन का पंजीकरण कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

इसके अतिरिक्‍त सहायक निदेशकों के रिक्‍त पदों के मामले सहित कुछ अन्‍य विषयों और उनसे जुड़ी भावी कार्यनीति पर चर्चा के साथ बैठक समाप्‍त हुई। महासचिव ने बैठक में भाग लेने वाले सभी सदस्‍यों का धन्‍यवाद दिया और सभी सदस्‍यों से नियमित रूप से बैठकों में भाग लेने का आग्रह किया।

 

इस बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया :

1.    श्री सौरभ आर्य, अध्यक्ष

2.    श्रीमती विशाखा बिष्ट, उपाध्यक्ष

3.    श्री विमल सिंह, उपाध्यक्ष

4.    श्री सुनील चौरसिया, महासचिव

5.    श्री शुभम रामावत, संयुक्त सचिव

6.    श्री प्रेम चंद यादव, कोषाध्यक्ष

7.    श्री मुकेश कुमार सिन्हा, सदस्य

8.    श्री संतोष कुमार जायसवाल,सदस्य

9.    श्री अनिल कुमार कोईरी,सदस्य

10.   श्रीमती आशा, सदस्य

11.   श्रीमती नीलम यादव, सदस्य

12.   श्रीमती मोनिका, सदस्य

13.   श्रीमती कल्पना, सदस्य

14.   श्री निशांत शर्मा, सदस्य

15.   श्री शिव पूजन यादव, सदस्य

16.   श्री प्रियांशु सिंह, सदस्य

17.   श्री भरत लाल मीणा, सदस्य

 

 

 

 


Monday, 27 January 2025

नए वर्ष से शुरू हुआ कलेंडर वितरण अभियान, हर तरफ पहुंचे कलेंडर

वर्ष 2025 की शुरूआत आदरणीय सचिव महोदया को एसोसिएशन के कलेंडर की पहली प्रति भेंट कर हुई। दिनांक 01 जनवरी, 2025 को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राजभाषा विभाग की सचिव महोदया, श्रीमती अंशुली आर्या जी से भेंट कर उन्‍हें एसोसिएशन के कलेंडर की पहली प्रति भेंट की और संवर्ग के अनुवाद अधिकारियों की ओर से नव वर्ष की शुभकामनाएं व्‍यक्‍त कीं। आदरणीय सचिव महोदया ने भी संवर्ग के समस्‍त अधिकारियों के लिए नए वर्ष की शुभकामनाएं व्‍यक्‍त कीं। 



इसके उपरांत आदरणीय संयुक्‍त सचिव महोदया तथा विभाग के अन्‍य अधिकारियों को कलेंडर की प्रति भेंट की गईं। इसके साथ ही एसोसिएशन की ओर से नोडल अधिकारियों के माध्‍यम से विभिन्‍न मंत्रालयों तथा विभागों तक कैलेंडर पहुंचाए गए। आदरणीय सचिव महोदया सहित सभी वरिष्‍ठ अधिकारियों ने एसोसिएशन के कलेंडर अभियान की सराहना की।  

उल्‍लेखनीय है कि इस बार केंद्र सरकार का आधिकारिक कलेडर विलंब से आने के कारण हर तरफ से एसोसिएशन के इस कलेंडर की भारी मांग रही है। एसोसिएशन ने प्रयास किया है कि इसके सभी सदस्‍यों तक जल्‍द से जल्‍द इसकी प्रति पहुंंच सके। इसके लिए विभिन्‍न नोडल अधिकारियों को जिम्‍मेदारी सौंपी गई। 

जो साथी अभी तक कलेंडर प्राप्‍त नहीं कर पाए हैं वे निम्‍न नोडल कार्यालयों से अथवा एसोसिएशन के कार्यालय कक्ष सं. 66, उद्योग भवन से अधिकतम 07 फरवरी तक कलेंडर प्राप्‍त कर सकते हैं: 

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन के वर्ष 2025 के कैलेंडर वितरण के लिए नोडल अधिकारियों/कार्यालयों का विवरण

क्रम सं.

भवन

नोडल अधिकारी

संपर्क

1.       

1. निर्माण भवन

2. विज्ञान भवन एनेक्‍सी

श्रीमती विशाखा बिष्‍ट,

व. अनु. अधि.,

स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस)

कक्ष सं. 741 A,  विंग,

निर्माण भवन (गेट नंबर 5 से प्रवेश)

9999868956

2.       

1. नॉर्थ ब्‍लॉक एवं

2. साउथ ब्‍लॉक

के कार्यालय

सुश्री नेहा शर्मा,

वरिष्‍ठ अनुवाद अधकारी,

डीओपीटी

द्वितीय तल, डीओपीटी

 

9899631946

3.       

1.   शास्‍त्री भवन


2.   कृषि भवन

श्री विमल सिंह,

क. अनु. अधि,

सूचना प्रसारण मंत्रालय

कक्ष सं. 116-, प्रथम तल, सूचना प्रसारण मंत्रालय

8604905522

4.       

1. श्रमशक्ति भवन

2. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

3. पोत परिवहन मंत्रालय

4. पर्यटन मंत्रालय

श्री संजय कुमार,

वरि. अनु. अधिकारी,

जल संसाधन मंत्रालय

जल संसाधन मंत्रालय,

श्रमशक्ति भवन

9350243690

 

5.       

एलआईसी बिल्डिंग

संचार भवन  

डाक भवन

वित्‍तीय सेवाएं विभाग पंचायती राज मंत्रालय

श्रीमती आशा भारद्वाज,

वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी,

संचार भवन

संचार भवन,

9953020467

 

 

6.       

आर के पुरम स्थित सभी कार्यालय

श्री प्रेम चंद,

वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी,

आरजीआई, आर. के. पुरम

कक्ष सं. 108, प्रथम तल, सेवा भव, आर. के. पुरम

8527926343

 

7.       

सीजीओ

श्री अनूप सिंह, वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी, सीआईएसएफ, सीजीओ

09990663522

इसके अतिरिक्‍त अन्‍य कार्यालयों के साथी एसोसिएशन के कार्यालय कक्ष सं. 66, उद्योग भवन से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्‍त कर सकते हैं।