Thursday, 1 January 2026

नव वर्ष के उपलक्ष्‍य में सचिव एवं संयुक्‍त सचिव महोदया से भेंट एवं कलेंडर का विमोचन

नव वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज राजभाषा विभाग की सचिव आदरणीय श्रीमती अंशुली आर्या जी से भेंट की और संवर्ग के अनुवाद अधिकारियों की ओर से उन्‍हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। पदाधिकारियों ने सचिव महोदया के नेतृत्‍व में संवर्ग  के विकास के लिए किए  जा रहे कार्यों के लिए सचिव महोदया का आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के वर्ष 2026 के कलेंडर का विमोचन आदरणीय सचिव महोदया के कर-कमलों द्वारा किया गया। सचिव महोदया ने कलेंडर के डिजाइन की सराहना की। सचिव महोदया ने भी संवर्ग के सभी अधिकारियों के लिए नव वर्ष की शुभकामनाएं व्‍यक्‍त कीं।

संगठन का इस वर्ष का कलेंडर राजभाषा के क्षेत्र में भारती-बहु भाषी अनुवाद सारथी जैसे उन्नत अनुवाद टूल तथा भारतीय शब्द संपदा को समृद्ध करने वाले 'हिंदी शब्द सिंधु' सहित प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत विजन के परिचायक आधुनिक वर्कप्लेस कर्तव्य भवन को समर्पित है। विकसित भारत के लिए न केवल आधुनिक कार्यस्थल देश को चाहिएं बल्कि अभिव्यक्ति के आधुनिक टूल्स भी अपेक्षित हैं। 

आदरणीय संयुक्‍त सचिव महोदया, श्रीमती निधि पाण्‍डेय से भी शिष्‍टाचार भेंट की गई और उन्‍हें भी एसोसिएशन के कलेंडर की प्रति भेंट की गई। संयुक्‍त सचिव महोदया ने सभी अनुवाद अधिकारियों के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और संवर्ग की बेहतरी के लिए आवश्‍यक कदम उठाने का आश्‍वासन दिया है। एसोसिएशन ने सेवा प्रभाग के सहायक निदेशक, श्री राजेश कुमार एवं अनुभाग अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र सहित सभी अन्य कार्मिकों का सेवा सम्बन्धी मामलों में सक्रियता से कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य, महासचिव, श्री सुनील चौरसिया सहित उपाध्‍यक्ष, श्रीमती विशाखा बिष्‍ट, उपाध्‍यक्ष, श्री विमल सिंह, संयुक्‍त सचिव, श्री शुभम रामावत एवं कार्यकारिणी सदस्‍य सुश्री कल्‍पना सिंह एवं श्रीमती आशा मौजूद थे। 






संयुक्‍त सचिव महोदया को कलेंडर की प्रति भेंट करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी






Wednesday, 31 December 2025

नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर 15 जेटीओ को पदोन्‍नति का उपहार

 मित्रो, 

नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्‍या पर राजभाषा विभाग ने कुल 15 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति आदेश जारी कर दिए हैं। एसोसिएशन पदोन्‍नत होने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती है। आप सभी नये दायित्‍वों का पूरी निष्‍ठा के साथ निर्वहन करें। 

समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए हम आदरणीय सचिव महोदया, संयुक्‍त सचिव महोदया तथा सेवा प्रभाग के सभी अधिकारियों का आभार व्‍यक्‍त करते हैं।  




Wednesday, 3 December 2025

103 जेटीओ का पदोन्‍नति पूर्व प्रशिक्षण 05 जनवरी से

प्रिय साथियो, 

हर्ष का विषय है कि दिनांक 05 जनवरी, 2026 से कुल 103 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों का 06 सप्‍ताह का पदोन्‍नति पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। एसोसिएशन सदैव ऑफलाइन प्रशिक्षण की पक्षधर रही है। परंतु केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्‍थान के पास समय की अनुपलब्‍धता और निकट भविष्‍य में भारी संख्‍या में कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्‍नति की संभावनाओं के दृष्टिगत एसोसिएशन विभाग के इस प्रयास का स्‍वागत करती है। इससे भविष्‍य में पदोन्‍नति के लिए प्रतीक्षारत जेटीओ की पदोन्‍नति हेतु पात्रता में कोई समस्‍या नहीं आएगी। 

हम आशा करते हैं कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कनिष्‍ठ साथी अपने ज्ञान में वृद्धि तथा नवाचारों के उपयोग के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाएंगे। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । 







Monday, 1 December 2025

एसटीओ श्रेणी में पदोन्‍नति हेतु 16 जेटीओ के दस्‍तावेज मांगे गए

 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति हेतु राजभाषा विभाग ने कुल 16 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से 10 दिसंबर, 2025 तक छोटी-बड़ी शास्ति की रिपोर्ट और सतर्कता निकासी रिपोर्ट मांगी है। सभी संबंधित अनुवाद अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने दस्‍तावेज यथाशीघ्र विभाग को उपलब्‍ध कराना सुनिश्ति करें। 

उल्‍लेखनीय है कि न्‍यूनतम सेवा अवधि पूर्ण न हो पाने के कारण रिक्तियों के बावजूद पर्याप्‍त संख्‍या में जेटीओ को पदोन्‍नत किया जाना फिलहाल संभव नहीं है, तथापि विभाग ने नियमानुसार पात्रता पूरी करने वाले कुछ जेटीओ को पदोन्‍नत करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन विभाग की सक्रियता के लिए सभी संबंधित अधिकारियों का आभार व्‍यक्‍त करती है। 





Thursday, 3 July 2025

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा के लिए स्‍पैरो प्रणाली का शुभारंभ, एक ऐतिहासिक शुरुआत

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा के अधिकारियों की वार्षिक कार्य निष्‍पादन रिपोर्टों के रख-रखाव के लिए ऑनलाइन स्‍पैरो प्रणाली का शुभारंभ माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह के कर-कमलों से दिनांक 25 जून, 2026 को संपन्‍न अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन में किया गया। इस प्रणाली के लागू होने से अब जहां कार्मिकों की एपीएआर का रख-रखाव त्रुटिपूर्ण तरीके से हो सकेगा वहीं पदोन्‍नति प्रक्रिया में भी गति आएगी। यह इस संवर्ग के कार्मिकों की वर्षों पुरानी मांग थी जो अंतत: पूर्ण हो गई है। धीरे-धीरे सभी विभाग और कार्मिक इस प्रणाली से जुड़ जाएंगे। विभाग द्वारा इस संबंध में एक कार्यालय ज्ञापन भी जारी किया गया है जिसमें सभी विभागों/मंत्रालयों आदि को इस संबंध में एक नोडल अधिकारी नामित करने के निदेश दिए गए हैं। कृपया सभी संबंधित इस दिशा में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इस परियोजना को संभव बनाने के लिए एसोसिएशन आदरणीय सचिव महोदया, श्रीमती अंशुली आर्या जी की दृढ़ इच्‍छाशक्ति और उनके नेतृत्‍व का अभिनंदन करती है साथ ही इस परियोजना को अमली-जामा पहनाने के लिए समर्पित सभी अधिका‍रियों विशेष रूप से तकनीकी प्रकोष्‍ठ के अधिकारियों का हार्दिक आभार व्‍यक्‍त करती है। 

इस नई शुरुआत के लिए केंद्रीय सचिवालय सेवा के सभी अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 

स्‍पैरो प्रणाली का शुभारंभ करते हुए माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह 


https://rajbhasha.gov.in/sites/default/files/sewa0701.pdf


Wednesday, 2 July 2025

38 वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों की सहायक निदेशक के पद पर पदोन्‍नति, विभाग का आभार

राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 30 जून, 2025 को जारी किए गए 2 आदेशों के माध्‍यम से कुल 38 वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्‍नत कर दिया है। उल्‍लेखनीय है कि प्रतीक्षारत वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी लंबे समय से इस पदोन्‍नति की प्रतीक्षा कर रहे थे। हर्ष की बात है कि यह आदेश 30 जून को जारी होने और सभी अधिकारियों को 30 जून के अपराह्न से स्‍वत: कार्य मुक्‍त किए जाने से सभी साथियों को 1 जुलाई से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ भी प्राप्‍त हो सकेगा। लंबे समय बाद सहायक निदेशकों की पदोन्‍नति समय पर संभव हुई है। इसके साथ ही सहायक निदेशकों की भारी कमी से जूझ रहे केंद्रीय सचिवालय राजभाष सेवा संवर्ग को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।

एसोसिएशन इस पदोन्‍नति को समय पर संपन्‍न कराने के लिए आदरणीय सचिव महोदया, संयुक्‍त सचिव महोदया, सहायक निदेशक (सेवा) सहित इस कार्य से जुड़े राजभाषा विभाग के सभी अधिकारियों का हार्दिक आभार व्‍यक्‍त करती है। 

पदोन्‍नत होने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 





Thursday, 29 May 2025

39 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों की इंडक्‍शन ट्रेनिंग 16 जून से

 केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग के 39 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों का  स्‍थायीकरण पूर्व प्रवेकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 





Friday, 28 March 2025

सीधी भर्ती मामले में एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक

राजभाषा सेवा संवर्ग में सहायक निदेशक के पद पर सीधी भर्ती के मामले को लेकर दिनांक 20 मार्च को एसोसएिशन की आम सभा की एक असाधारण बैठक का आयोजन किया गया। दरअसल राजभाषा विभाग द्वारा सहायक निदेशक के पद पर सीधी भर्ती श्रेणी में भर्ती के लिए कुछ पद संघ लोक सेवा आयोग को भेजे गए हैं। इस संबंध में संवर्ग के अनुवाद अधिकारियों में भारी रोष व्‍याप्‍त है। इसी क्रम में सदस्‍यों की मांग पर एसोसिएशन द्वारा एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। उल्‍लेखनीय है कि एसोसिएशन पिछले लंबे समय से भर्ती नियमों में अपेक्षित संशोधन कर इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए विभाग से आग्रह करती रही है लेकिन भर्ती नियमों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू न करके विभाग ने सीधी भर्ती के माध्‍यम से कुछ पदों को भरने के लिए प्रस्‍ताव यूपीएससी भेज दिया है। 

बैठक में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री सौरभ आर्य ने सभी सदस्‍यों के समक्ष इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को विस्‍तार से प्रस्‍तुत किया। श्री आर्य ने सदस्‍यों को इस विषय के इतिहास, भर्ती नियमों में उल्लिखित प्रावधानों, एसोसिएशन द्वारा विगत में इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए भर्ती नियमों में अपेक्षित संशोधन कराए जाने के लिए किए गए प्रयासों आदि पर प्रकाश डाला। सदस्‍यों ने इस मामले से जुड़े विभिन्‍न प्रश्‍न पूछे जिनके संबंध में यथास्थिति से सभी सदस्‍यों को अवगत कराया गया। सदस्‍यों ने इस मामले में विस्‍तार से चर्चा की और संवर्ग हित में आवश्‍यक कार्रवाई के विभिन्‍न विकल्‍पों पर विचार किया। 









Wednesday, 19 March 2025

सहायक निदेशक के पदों हेतु सीधी भर्ती मामले में चर्चा हेतु आम सभा की आपात बैठक - दिनांक 20 मार्च, 2025

 प्रिय साथियो, 

राजभाषा विभाग द्वारा हाल ही में सहायक निदेशक के ग्रेड में कुछ पदों पर सीधी भर्ती के माध्‍यम से भर्ती का एक प्रस्‍ताव यूपीएससी को भेजा गया है। इस संबंध में संवर्ग के साथियों से बहुत से प्रश्‍न और जिज्ञासाएं एसोसिएशन को प्राप्‍त हो रही हैं। सदस्‍यों की जिज्ञासाओं का यथासंभव उत्‍तर वाट्सएप ग्रुप के माध्‍यम से दिया गया है और सदस्‍यों के सुझाव आमंत्रित किए हैं। एसोसिएशन के तौर पर हमने सदैव इस बात को प्राथमिकता दी है कि हमारे साथी किसी भी समस्‍या के समाधान पर चर्चा करने से पूर्व नियमों और वस्‍तुस्थिति से अवगत हों। बिना जानकारी और नियमों के अभाव में सही राय कायम नहीं की जा सकती।  

विषय की गंभीरता को देखते हुए सदस्‍यों के आग्रह पर दिनांक 20 मार्च, 2025 को अपराह्न 1.15 बजे आम सभा की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में केवल सीधी भर्ती के विषय पर चर्चा की जाएगी। आप सभी सदस्‍यों से आग्रह है कि आप इस बैठक में इस समस्‍या के संबंध में अपने सुझाव साझा करें तथा चर्चा के उपरांत सभी एक आम राय बनाएं ताकि आगे की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा सके। 

चूंकि इस समय संसद सत्र चल रहा है अतएव सभी सदस्‍यों से आग्रह है कि हमें सार्वजनिक स्‍थान पर यह बैठक अत्‍यंत शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करनी है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। 

बैठक का स्‍थान: उद्योग भवन के पीछे, कर्तव्‍य पथ के निकट लॉन में। 

बैठक का समय: 01.15 बजे

Monday, 17 March 2025

ऑनलाइन APAR प्रणाली की तैयारी, पहले सूचनाएं देने की बारी

साथियो, 

हर्ष का विषय है कि राजभाषा सेवा संवर्ग की ऑनलाइन APAR प्रणाली की बरसों पुरानी मांग अंतत: पूरी होने जा रही है। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग के अधिकारियों के लिए ऑनलाइन अपार के लिए SPARROW प्रणाली शीघ्र ही लागू करने जा रहा है। इस प्रणाली का लागू होना संवर्ग की प्रगति में मील का पत्‍थर साबित होगा। सभी साथियों को स्‍मरण ही होगा कि एसोसिएशन ने आदणीय सचिव महोदया से पहली बैठक में इस विषय को उठाया था। उसके बाद से राजभाषा विभाग आदरणीय सचिव महोदया के नेतृत्‍व में इस दिशा में सक्रियता से कार्य करता रहा है। इस प्रणाली के लिए विभाग ने भारी भरकम बजट भी आवंटित किया है। हम इस सद्प्रयास के लिए आदरणीय सचिव महोदया के आभारी हैं। 

अब इस प्रणाली के अस्तित्‍व में आने के बाद डीपीसी के दौरान कार्मिकों की APAR  समय पर उपलब्‍ध न होने, विभाग में खो जाने, अधिकारियों द्वारा समय पर APAR रिपोर्ट न लिखने जैसी समस्‍याएं स्‍वत: समाप्‍त हो जाएंगी जिससे एक ओर जहां पदोन्‍नति प्रक्रिया में गति आएगी वहीं अनुवाद अधिकारियों से लेकर विभाग के अधिकारियों के श्रम और समय की भी बचत होगी। 

इसके प्रथम चरण में सवर्ग के सभी अधिकारियों से नीचे दिए गए लिंक के माध्‍यम से सूचनाएं आमंत्रित की गई हैं। इस संबंध में सभी अ‍नुवाद अधिकारियों से संवर्ग के वाट्सएप ग्रुप के माध्‍यम से भी अनुरोध किया गया है। जिन साथियों ने अभी तक अपनी सूचनाएं दर्ज नहीं की हैं उनसे अनुरोध है कि तत्‍काल अपनी सूचनाएं इस उद्देश्‍य हेतु दर्ज कराएं। 


लिंक : 

https://164.100.54.224/csol


नोट: यह केवल केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा से जुड़े अधिकारियों के लिए है।