Monday, 11 August 2014

4600 ग्रेड वेतन मामला कैट की प्रधान पीठ को सौंपा गया, अगली तारीख 3 सितंबर, 2014

प्रिय मित्रो, 
कनिष्‍ठ अनुवादकों के लिए 4600 रू ग्रेड वेतन मामले में आज कैट में सुनवाई के दौरान अनुवादकों की अोर से रिजॉइन्‍डर दायर कर दिया गया है. इसी के साथ इस मामले की प्रारंभिक अौपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. अब इस मामले को सुनवाई के लिए मुख्‍य बैंच को ट्रांसफर कर दिया गया है. कैट न्‍यायालय के रोजमर्रा के कामकाज को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस केस में तेजी से प्रगति हो रही है. आशा है अगले चरण भी तेजी से पूरे होंगे और कोई अच्‍छा परिणाम सामने आएगा. 

4 comments:

  1. अत्यंत त्वरित सूचना हेतु धन्यवाद। आशान्वित रहें परिणाम अच्छा ही आएगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. 13 JUNIOR TRANSLATORS OF INDIAN NAVY HAS GOT JUDGEMENT FROM PRINCIPLE BENCH ,DELHI FOR GETTING PAY SCALE OF 5500 -9000 FROM 96 NOTIONALLY AND FROM 2003 ACTUALLY ON 1ST AUGUST 2014. OTHER S COULD ALSO GET BENEFIT FROM THIS JUDGEMENT...

      Delete
    2. COPY OF THE JUDGEMENT MAY BE POSTED ON DEMAND....

      Delete
  2. Junior translators of indian navy has got verdict for getting pay scale of 5500-9000 from 96 and actually from 2003... every interested person can see the judgement order as OA no. 124 /2013 of principal bench of CAT Delhi.

    ReplyDelete