कनिष्ठ अनुवादक हेतु 4600 ग्रेड वेतन प्रदान किए जाने के संबंध में हम अपना प्रतिवेदन तैयार कर रहे
हैं. इस प्रतिवेदन में की गई मांग के समर्थन में व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय के 24.11.2008 तथा 13.11.2009 के ओएम के साथ साथ श्रीमती टी.पी.लीना के मामले से संबंधित केरला कैट
ब्रांच, केरला उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय के
आदेशों की प्रतियां, चीफ इन्फोर्मेूशन कमीशन का 19 अक्तूबर, 2010 का आदेश, कुछ अन्य
कार्यालयों के वेतन नियतन आदेश जहां कनिष्ठ अनुवादकों को 4600 रू ग्रेड पे का लाभ दिया जा चुका है, की प्रतियां हम
संलग्न कर रहे हैं. यूं तो इस विषय में किसी प्रकार का संशय नहीं है एवं मौजूदा
दस्तावेज ही पर्याप्त हैं परंतु फिर भी इस संदर्भ में आप सभी साथियों से अनुरोध है
कि यदि आपके संज्ञान में किसी न्यायालय का कोई ऐसा आदेश अथवा कोई अन्य महत्वपूर्ण
दस्तावेज या कोई सुझाव जो इस प्रतिवेदन को और सशक्त बना सकता है तो कृपया यहां अथवा एसोसिएशन
की मेल आई डी translatorsofcsols@yahoo.in पर दिनांक 05.12.2012 सांय 5 बजे तक प्रेषित कर दें अथवा किसी भी
पदाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके सौंप दें. प्रतिवेदन के अंतिम रूप से तैयार होने के उपरांत अगले सप्ताह की शुरूआत में इसे संबंधित अधिकारियों/कार्यालय को सौंप दिया जाएगा.
हमें पूर्ण विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी. :)