संवर्ग के विभिन्न प्रैशर ग्रुप्स के प्रयासों के बाद अंतत: राजभाषा विभाग ने वरिष्ठ अनुवादक से सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. संवर्ग के साथी पिछले एक वर्ष से अधिक समय से पदोन्नाति की राह देख रहे थे. परंतु इस मामले में अत्यधिक विलंब हुआ और इस विलंब के कारण कुछ साथी पदोन्नति से कुछ समय पूर्व ही सेवानिवृत भी हो गए. यह दुखद स्थिति थी. अब सचिव (राजभाषा) महोदया ने पदोन्नति संबंधी प्रस्ताव को अपना अनुमोदन दे दिया है और विभाग ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. राजभाषा विभाग के इस नवीनतम आदेश को देखें और जिन साथियों के दस्तावेज राजभाषा विभाग को चाहिएं वे कृपया तत्काल इन्हें विभाग को उपलब्ध कराने की कोशिश करें ताकि अब इस कार्य में और अनावश्यक विलंब न हो :
यह ब्लॉग केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन का आधिकारिक ब्लॉग है। संपर्क : csolstoa@gmail.com
Thursday, 30 January 2014
Tuesday, 21 January 2014
Case admitted, Notices served to UOI and next date of hearing fixed for 10th March, 2014
Dear friends,
Today our case pertaining to 4600 GP for Jr. Translators, Saurabh Arya & Others Vs Union of India (UOI), O.A. 166/2014 has been admitted in CAT. Notices has also been accepted by counsel for UOI. Now the govt. is supposed to file its reply within 4 weeks.
Next date for hearing has been fixed for 10th March, 2014.
Thanks.
Thursday, 16 January 2014
4600 ग्रेड वेतन हेतु अनुवादकों का केस आज कैट में दर्ज हुआ.
हम एक बार पुन: रेखांकित करना चाहेंगे कि यह केस पूरे कैडर के लिए लड़ा जा रहा है और संयोजन समिति में वे सदस्य भी शामिल हैं जोकि इस केस में पैटीशनर्स नहीं हैं. यहां मैं विशेष रूप से अपने साथी श्री दीपक डागर का नाम लेना चाहूंगा. इस केस के लिए उन्होंने हम सभी से ज्यादा परिश्रम किया है और वे रूवयं पैटीशनर्स में शामिल नहीं हैं. पांच पैटीशनर्स केवल औपचारिकता मात्र हैं. वास्तव में सीएसओएलएस का प्रत्येक अनुवादक इस केस का हिस्सा है. हम इस मामले को पुरजोर तरीके से न्यायालय की चौखट तक ले जा सकते थे अब इसका भविष्य न्यायालय के हाथों में है. अब हम सब लोग एक साथ मिलकर पूरी आशा और उत्साह के साथ इसे अंत तक लडेंगे.
केस कैट में दर्ज किया जा चुका है इसकी पहली तारीख अगले सप्ताह की शुरूआत में किसी भी दिन लगने की संभावना है. केस का नाम और इसकी संख्या सोमवार तक सभी से साझा की जा सकेगी. हम आपसे वायदा करते हैं कि इस केस में होने वाली हर महत्वपूर्ण प्रगति से ब्लॉग के माध्यम से निरंतर सभी साथियों को अवगत कराते रहेंगे.
अधीनस्थ कार्यालयों के साथियों के लिए :
पिछले कुछ महीनों के दौरान अधीनस्थ कार्यालयों के तमाम साथियों से संपर्क हुआ है कमोबेश सभी ने सूचित किया कि उनका विभाग उन्हें तभी यह लाभ देगा जब सीएसओएलएस को मिलेगा. हम सभी इस तथ्य से परिचित हैं कि अब सीएसओलएलएस और अधीनस्थ कार्यालयों के अनुवादक पैरिटी पर हैं. लिहाजा एक बार सीएसओएलएस को यह लाभ प्राप्त होने पर अधीनस्थ कार्यालयों के लिए इसे प्राप्त करना मात्र औपचारिकता ही होगी. हमें कदम दर कदम बढ़ना होगा. एक साथ हजारों लोगों के लिए यह लाभ मांगना तुलनात्मक रूप से दुष्कर होता. यदि हम इस केस को जीतते हैं तो अधीनस्थ कार्यालयों तक इस लाभ को पहुंचाने में हमारी टीम हर संभव मदद करेगी. आप निश्चिंत रहें.
Wednesday, 1 January 2014
सभी अनुवादक मित्रों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
सभी अनुवादक मित्रों को मोडरेटर पैनल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. आइए इस नव वर्ष में हम अपने संकल्पों को पूरा करें, नई मंजिलें निर्धारित करें और उन्हें तय करें, हौंसलों को बड़ा करें और बरसों से एक ढ़ाचे में जीने की आदत को छोड़कर नया सोचें....अपने आस-पास की दुनिया को और बेहतर बनाने की हर क्षण कोशिश करते रहें. तभी हम अनुवादकों की दुनिया और बेहतर बन सकेगी. आपको एवं आपके समस्त परिवार को पुन: मंगलकामनाएं :)
Subscribe to:
Posts (Atom)