Monday, 4 November 2024

38 सहायक निदेशकों का पदोन्‍नति आदेश जारी, अब शेष रिक्‍त पदों को भरने की हो तैयारी

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग में सहायक निदेशक श्रेणी में वर्ष 2024 की रिक्तियों के एवज में कुल 38 वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के नियमित पदोन्‍न्‍‍ति आदेश दिनांक 29 अक्‍टूबर, 2024 को जारी कर दिए गए हैं। यह पदोन्‍न‍ति बहुप्रतीक्षित थी और विलंब से हुई है। फिर भी देर आयद दुरुस्‍त आयद। इस पदोन्‍नति के साथ ही सहायक निदेशकों के अभाव में कार्य का दबाव झेल रहे मंत्रालयों और विभागों को कुछ राहत मिल सकेगी। एसोसिएशन सभी पदोन्‍नत वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी साथियों के लिए शुभकामनाएं व्‍यक्‍त करती है और इस पदोन्‍नति को संभव बनाने के लिए राजभाषा विभाग के समस्‍त अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करती है। हम आशा करते हैं कि सहायक निदेशकों की पदोन्‍नति में होने वाली इस विलंब की चिरकालीन समस्‍या से विभाग अगले प्रयास में मुक्‍त हो सकेगा। 

अभी भी सहायक निदेशक श्रेणी में 80 से अधिक पद रिक्‍त पड़े हैं जिसका कोई समाधान नहीं हो सका है। एसोसिएशन आशा करती है कि संवर्ग की इस रीढ़ की हड्डी को सुदृढ करने के लिए विभाग जल्‍द ही इस समस्‍या का समाधान करेगा ताकि वर्षों से पदोन्‍नति की राह देख रहे वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों का मनोबल सुदृढ हो सके। 

पुन: सभी पदोन्‍नत होने वाले साथियों को बहुत- बहुत बधाई। 


https://rajbhasha.gov.in/sites/default/files/sewa29oct24_0.pdf