Wednesday, 28 January 2015

ग्रेड वेतन केस में बहस के लिए 12 फरवरी, 2015 की तारीख निर्धारित

कनिष्‍ठ अनुवादकों  के ग्रेड वेतन मामले में आज कैट की दिल्‍ली शाखा में सुनवाई की जानी थी. यह मामला फुल बैंच के समक्ष सुनवाई के लिए 21 वें नंबर पर निर्धारित था. दोपहर होते-होते इससे पूर्व के कई मामलों में बहस काफी लंबी चलने के कारण आज कुल 18 मामले ही सुने जा सके और माननीय न्‍यायधीशों ने शेष मामलों को अन्‍य किसी तारीख पर सुने जाने का अादेश दिया. आज अन्‍य मामलों में जब अक्‍तूबर तक की तारीखें दी जाने लगीं तो अनुवादकों की अोर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता ने दखल करते हुए माननीय न्‍यायधीशों से पांच मिनट का समय मांगा और मामले पर अपने विचार रखे. न्‍यायधीशों ने गंभीरता से विषय को सुना और विषय की गंभीरता को देखते हुए अनुवादकों के अधिवक्‍ता द्वारा की गई अपील पर निकट की तारीख देते हुए 12 फरवरी, 2015 को मामले की सुनवाई तय कर दी है.  आशा है आगामी तारीख पर मामले में बहस हो सकेगी. 

Thursday, 15 January 2015

वरिष्‍ठ अनुवादक पद पर पदोन्‍नति हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज विभाग को भेजें

राजभाषा विभाग वर्ष 2009 बैच एवं इससे पूर्व के शेष कुछ अनुवादकों की पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहा है. जिन अनुवादक साथियों की ACR एवं गोपनीय रिपोर्टें राजभाषा विभाग नहीं पहुंची हैं वे तत्काल इन्हें राजभाषा विभाग को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र संपन्न हो सके. विस्तृत सूचना के लिए राजभाषा विभाग की वेबसाइट पर सम्बंधित आदेश का अवलोकन करें.

Tuesday, 6 January 2015

ग्रेड वेतन केस में अगली तारीख 28 जनवरी, 2015 (बुधवार)

दोस्‍तो, कनिष्‍ठ अनुवादकों से संबंधित कैट केस में अगली तारीख 28 जनवरी, 2014 (बुधवार) निर्धारित की गई है. आपको स्‍मरण ही होगा कि विगत 27 अक्‍तूबर को सुनवाई के लिए तय इस केस को न्‍यायालय द्वारा लिस्‍ट इन टर्न  घोषित कर दिया गया था. अब इस माह के अंतिम सप्‍ताह में बहस के लिए तारीख निर्धारित की गई है. उधर सभी संबंधित को जानकर हर्ष होगा कि इसी प्रकार के एक अन्‍य मामले में एक अनुवादक श्री आशीष बैंगलोर कैट से केस जीत गए हैं. उनका मामला भी श्रीमती टी.पी.लीना के केस पर अाधा‍रित था अौर कैट ने उनके कार्यालय को 2 माह के अंदर फैसले को क्रियान्वित करने के निदेश दिए हैं. 

Thursday, 1 January 2015

सभी अनुवादक मित्रों को नव वर्ष 2015 हेतु हार्दिक शुभकामनाएं

सभी अनुवादक मित्रों एवं उनके समस्‍त परिवार को नव वर्ष 2015 हेतु मंगल कामनाएं. आशा करते हैं कि इस वर्ष में अनुवादकों से जुड़े मामलों में अच्‍छी प्रगति हो, सभी लोग सफलता के नए सोपानों को प्राप्‍त करें और सभी के जीवन में संपन्‍नता और प्रसन्‍नता बनी रहे.