संवर्ग के विभिन्न प्रैशर ग्रुप्स के प्रयासों के बाद अंतत: राजभाषा विभाग ने वरिष्ठ अनुवादक से सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. संवर्ग के साथी पिछले एक वर्ष से अधिक समय से पदोन्नाति की राह देख रहे थे. परंतु इस मामले में अत्यधिक विलंब हुआ और इस विलंब के कारण कुछ साथी पदोन्नति से कुछ समय पूर्व ही सेवानिवृत भी हो गए. यह दुखद स्थिति थी. अब सचिव (राजभाषा) महोदया ने पदोन्नति संबंधी प्रस्ताव को अपना अनुमोदन दे दिया है और विभाग ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. राजभाषा विभाग के इस नवीनतम आदेश को देखें और जिन साथियों के दस्तावेज राजभाषा विभाग को चाहिएं वे कृपया तत्काल इन्हें विभाग को उपलब्ध कराने की कोशिश करें ताकि अब इस कार्य में और अनावश्यक विलंब न हो :
No comments:
Post a Comment