Monday, 14 November 2022

चुनाव के माध्‍यम से किया अनुवाद अधिकारियों ने एसोसिएशन का पुनर्गठन - टीम प्रतिबद्ध भारी बहुमत से विजयी

 

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की दिनांक 22 अगस्‍त, 2022 संपन्‍न हुई आम सभा की बैठक में चुनाव के माध्‍यम से नई एसोसिएशन के गठन का निर्णय लिया गया। इसी बैठक में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्‍यक्ष श्री अवनी कुमार कर्ण ने श्री संदीप मोहन, सहायक निदेशक (निर्वाचन आयोग) को निर्वाचन अधिकारी पदाभिहित किया। तदुपरांत निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया की विस्‍तृत अधिसूचना जारी की।

 




संवर्ग में 10 वर्षों बाद चुनाव के माध्‍यम से एसोसिएशन का गठन किया जाना था। सो स्‍वाभाविक रूप से सवंर्ग के सदस्‍यों में अपार उत्‍साह देखने को मिला। इस बार कुल 7 पदों के लिए चार टीम प्रतिबद्ध, परिवर्तन, संकल्‍प और समाधान प्रतिस्‍पर्धा में थीं और एक निर्दलीय उम्‍मीदवाद भी। इस प्रकार कुल 29 प्रत्‍याशियों ने चुनावों में भाग लिया। दिनांक 12 अक्टूबर, 2022 को उद्योग भवन में पूरे संवर्ग ने जोश-खरोश के साथ मतदान में भाग लिया। यहां तक कि दिल्‍ली से बाहर तैनात अनुवाद अधिकारियों को भी पोस्‍टल बैलेट के माध्‍यम से चुनाव प्रकिया में शामिल किया गया। 12 अक्‍टूबर को प्रात: 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया गया। जिसमें संवर्ग के कुल 406 मतदाताओं ने मतदान किया। इसके बाद लगभग 4 घंटे चली मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किए गए। जिसमें सभी सातों पदों पर टीम प्रतिबद्ध के प्रत्‍याशी भारी बहुमत से विजयी रहे। विस्‍तृत चुनाव परिणाम निम्‍नानुसार है:


रिटर्निंग अधिकारी द्वारा घोषित परिणाम


रिटर्निंग अधिकारी द्वारा घोषित परिणाम


चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप मोहन

यहां उल्‍लेखनीय है कि यह पूरी निर्वाचन प्रकिया रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप मोहन के नेतृत्‍व में संपन्‍न की गई। इस कार्य में उनका सहयोग सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में श्री चंद्र भूूषण मौर्य, वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी एवं श्री शिव दयाल, वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी ने दिया। मतदान प्रकिया में सुश्री सीमा सोनी ने भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। एसोसिएशन उपर्युक्‍त सभी अधिकारियों के अथक परिश्रम और बेहद पारदर्शी तरीके से इस प्रकिया को संपन्‍न कराने के लिए हृदय से आभार व्‍यक्‍त करती है।  

No comments:

Post a Comment