Tuesday, 7 March 2023

लंबा इंतजार खत्‍म, 2022 की सहायक निदेशक की रिक्तियों के एवज में डीपीसी संपन्‍न


साथियो
हर्ष का विषय है कि वर्ष 2022 की सहायक निदेशक की वेकेंसी के एवज में पदोन्‍नति के लिए विभागीय पदोन्‍नति समिति की बैठक संपन्‍न हो गई है। आप सभी जानते हैं कि इस बैच के साथी बहुत लंबे अरसे से अपनी पदोन्‍नति की बाट जोह रहे थे। राजभाषा विभाग द्वारा दिसंबर22 में प्रस्‍ताव यूपीएससी में प्रस्‍तुत किया था जिसके बाद से यह मामला यूपीएससी में प्रतीक्षाधीन था। आज संपन्‍न हुई डीपीसी में कुल 5 वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी पदोन्‍नति के लिए सम्मिलित हैं। 

उल्‍लेखनीय है कि वर्ष 2022 की रिक्तियों के लिए डीपीसी लंबित होने के कारण वर्ष 2023 की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नति के लिए प्रस्‍ताव अभी तक यूपीएसी को प्रस्‍तुत नहीं किया जा सका है। 2022 की डीपीसी क्लियर होने से अब 2023 की पदोन्‍नति का रास्‍ता भी साफ हो गया है। एसोसिएशन विभाग से पहले ही आग्रह कर चुकी है कि 2022 की डीपीसी होते ही बिना किसी विलंब के 2023 की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नति प्रस्‍ताव यूपीएससी को भेज दें और विभाग ने भी आश्‍वासन दिया है कि इस संबंध में त्‍वरित कार्रवाई की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment