साथियो, अत्यंत हर्ष का विषय है कि सीएसओएलएस परिवार में 2022 बैच के 94 नए सदस्य शामिल होने जा रहे हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि नियुक्ति पूर्व दस्तावजों की जांच के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रकिया अब तक कर्मचारी चयन आयोग के स्तर पर होती रही है। लेकिन इस वर्ष यह जिम्मेदारी राजभाषा विभाग को सौंपी गई थी। कुछ दिनों पूर्व विभाग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया था जिसके दौरान कुछ अभ्यर्थियों द्वारा उनकी पात्रता के निर्धारण संबंधी कुछ समस्याओं के लिए एसोसिएशन से संपर्क किया गया। एसोसिएशन ने तत्काल मामलों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाला और विभाग ने उन पर सहृदयतापूर्वक कार्रवाई भी की। हमें हर्ष है कि विभाग ने सफलतापूर्वक इस प्रकिया को अपने स्तर पर संपन्न किया। इसके लिए राजभाषा विभाग और विशेषकर सेवा प्रभाग बधाई का पात्र है।
अब हाल ही में सभी सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए विभागों का आवंटन कर दिया गया है और उनके दस्तावजे संबंधित मंत्रालयों/विभागों को भेज दिए गए हैं। पत्रों की प्रति सभी अभ्यर्थियों को भी प्रेषित की गई है। शीघ्र ही उन कार्यालयों में नियुक्ति प्रकिया प्रारंभ हो जाएगी। सभी नए साथियों का संवर्ग में हार्दिक स्वागत है।
No comments:
Post a Comment