Saturday, 9 September 2023

संवर्ग के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नमस्कार मित्रो, आप सभी को संवर्ग के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 09 सितंबर, 1981 की अधिसूचना के माध्यम से केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग का गठन हुआ था। 1981 में जब संवर्ग का गठन हुआ उस समय केवल कनिष्ठ अनुवाद और वरिष्ठ अनुवादक के पद संवर्ग में शामिल किए गए। फिर बाद में 1983 में सहायक निदेशक से लेकर निदेशक तक के पद शामिल हुए। दिलचस्प बात यह है कि उस समय केवल निदेशक का पद ही समूह 'क' श्रेणी का पद था। लम्बे संघर्ष के बाद सहायक निदेशक का पद समूह 'क' राजपत्रित हो सका। ऐसे तमाम संघर्ष रहे,कुछ में सफलता मिली कुछ में असफलता। 

1981 से लेकर अब तक संवर्ग ने लम्बा समय व्यतीत किया है। वर्षों तक प्रशासनिक और राजनीतिक उपेक्षा और उदासीनता का शिकार रहा संवर्ग कुछ वर्षों तक एडहॉक सेवा के ऐसे गर्त में जा पहुंचा जहाँ से बाहर निकल कर सभी पदों को भर पाना इस समय चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है। संवर्ग को पुनः पटरी पर लाने के लिए अभी बहुत प्रयासों की आवश्यकता है। स्थितियां बदल रही हैं लेकिन गति की आवश्यकता है। हमारा लक्ष्य है कि व्यवस्था अधिक से अधिक पारदर्शी, समावेशी और न्यायसंगत बने। देश भर के अनुवादकों की आकांक्षाओं और अभिलाषाओं को लंबे समय से अनसुना किया गया है। हम आशा करते हैं कि वर्तमान और भविष्य हमें अवश्य सुनेंगे। 

साथियो, हम सभी को मिलकर इस संवर्ग को पहले से और अधिक बेहतर बनाना है और इसके लिए संगठित होना पहली शर्त है। निजी हित से ऊपर संवर्ग के हित को प्राथमिकता देनी होगी। समय लगेगा लेकिन कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होगा। हमें अपने भविष्य का निर्माण स्वयं करना है। 

आप सभी को एसोसिएशन की ओर से संवर्ग के स्थापना दिवस की पुनः हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏

No comments:

Post a Comment