Wednesday, 2 July 2025

38 वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों की सहायक निदेशक के पद पर पदोन्‍नति, विभाग का आभार

राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 30 जून, 2025 को जारी किए गए 2 आदेशों के माध्‍यम से कुल 38 वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्‍नत कर दिया है। उल्‍लेखनीय है कि प्रतीक्षारत वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी लंबे समय से इस पदोन्‍नति की प्रतीक्षा कर रहे थे। हर्ष की बात है कि यह आदेश 30 जून को जारी होने और सभी अधिकारियों को 30 जून के अपराह्न से स्‍वत: कार्य मुक्‍त किए जाने से सभी साथियों को 1 जुलाई से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ भी प्राप्‍त हो सकेगा। लंबे समय बाद सहायक निदेशकों की पदोन्‍नति समय पर संभव हुई है। इसके साथ ही सहायक निदेशकों की भारी कमी से जूझ रहे केंद्रीय सचिवालय राजभाष सेवा संवर्ग को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।

एसोसिएशन इस पदोन्‍नति को समय पर संपन्‍न कराने के लिए आदरणीय सचिव महोदया, संयुक्‍त सचिव महोदया, सहायक निदेशक (सेवा) सहित इस कार्य से जुड़े राजभाषा विभाग के सभी अधिकारियों का हार्दिक आभार व्‍यक्‍त करती है। 

पदोन्‍नत होने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 





No comments:

Post a Comment