Tuesday, 1 January 2013

सभी अनुवादक साथियों को नव वर्ष की मंगलकामनाएं

सभी अनुवादक मित्रों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. मित्रो एसोसिएशन का गठन ऐसे समय में हुआ जब चुनौतियों हमारे चारों तरफ मौजूद थीं. हर मोर्चे पर एक नई जंग की जरूरत थी. हमारा हौसला बढ़ाने वाले लोग कम थे और तोड़ने वाले ज्‍यादा. मगर आप सबका समर्थन और एसोसिएशन में विश्‍वास हमारा संबल बना रहा. जिस धैर्य के साथ आपने हमारा साथ दिया इसके लिए आज एसोसिएशन आपका तहे दिल से शुकिया करती है. अभी हम सबने मिलकर जो लड़ाई जीती है वह हमें आगामी प्रयासों के लिए और हौसला देती है. पूरी तस्‍वीर बदलने में वक्‍त जरूर लगेगा पर चीजें अब सही पथ पर आना शुरू हो चुकी हैं. हमें आशा है कि आने वाले समय में भी आप सभी इसी प्रकार धैर्यपूर्वक एसोसिएशन को अपना सहयोग देते रहेंगे. हम लडेंगे साथी और हर जंग जीतेंगे. पुन: आपको एवं आपके समस्‍त परिवार को नववर्ष की बहुत बहुत मंगलकामनाएं :)

1 comment:

  1. जेएचटी के 4600 के ग्रेड वेतनमान के संदर्भ मे एसोशियेशन असफल है
    तुरंत प्रयास की आवश्‍यकता है

    ReplyDelete