Tuesday 12 March 2013

वर्ष 2009 बैच के अनुवादकों को स्‍थाई किए जाने संबंधी आदेश जारी

वर्ष 2009 बैच के स्‍थाई होने वाले समस्‍त अनुवादकों को बधाई. आज दिनांक 12.03.2013 को विभागीय पदोन्‍नति समिति की सिफारिश पर राजभाषा विभाग ने कुल 42 अनुवादकों के स्‍थाईकरण आदेश जारी कर दिए हैं. 
http://www.rajbhasha.nic.in/sewa12mar13.pdf

Monday 4 March 2013

विभिन्‍न मुद्दों पर अद्यतन जानकारी

प्रिय साथियो, इस समय अनुवादकों से जुडे तमाम विषयों पर विभिन्न स्‍तरों पर कार्रवाई चल रही है. जिन पर अद्यतन जानकारी इस प्रकार है: 

1. कैट में विचाराधीन 1986 केस: 
इस केस में आखिरी तारीख 28 फरवरी थी परंतु इस तिथि को बैंच के न बैठने के कारण अब अगली तारीख 4 अप्रैल, 2013 निर्धारित की गई है।

2. वरिष्ठं अनुवादक से सहायक निदेशक के पद पर तदर्थ पदोन्निति: 
इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है। यह मामला एसोसिएशन की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है आशा है शीघ्र ही कोई सकारात्मक कार्रवाई इस दिशा में होगी।

3. कनिष्ठ अनुवादकों हेतु 4600 रू. ग्रेड वेतन संबंधी मामला: 
इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा दिए गए प्रतिवेदन पर विभाग के अधिकारियों द्वारा फाइल राजभाषा विभाग के सचिव महोदय को वित्त मंत्रालय को प्रेषित करने हेतु प्रस्‍तुत कर दी गई है।

4. वर्ष 2009 बैच के अनुवादकों का स्थाईकरण: 
इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा गत 28 फरवरी को सचिव, राजभाषा विभाग को एक प्रतिवेदन देकर ऐसे सभी अनुवादकों के स्थाईकरण आदेश जारी करने का अनुरोध किया था जिनके वांछित दस्तावेज विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। हर्ष का विषय है कि सचिव महोदय ने इस संबंध में अपनी अनुमति प्रदान कर दी है और एक-दो दिनों में ही विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

5. नए भर्ती नियम: 
नए आर.आर. संबंधी मामला इस समय प्रगति में है। इस विषय में डीओपीटी द्वारा राजभाषा विभाग से कुछ जानकारी मांगी गई थी. जिसका उत्तर राजभाषा विभाग ने डीओपीटी को उपलब्ध करा दिया है। अब आशा है कि इस मामले में तीव्र गति से प्रगति होगी।