Tuesday 14 July 2015

ग्रेड वेतन केस में सुनवाई की कार्रवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

ग्रेड वेतन संबंधी मामले में दिनांक 8 जुलाई, 2015 को दिल्‍ली स्थित कैट में सुनवाई की कार्रवाई संपन्‍न हो चुकी है. आखिरी सुनवाई के दौरान अनुवादकों की ओर से अधिवक्‍ता श्री राजशेखर रेड्डी प्रस्‍तुत हुए. लंबी चली बहस के दौरान सभी बिन्‍दुओं पर जमकर बहस हुई और तमाम अन्‍य अदालतों के द्वारा अनुवादकों के हक में दिए गए निर्णयों को भी अदालत के समक्ष रखा गया. न्‍यायधीशों के तमाम प्रश्‍नों के उत्‍तर अनुवादकों के एडवोकेट द्वारा रखे गए. लंबी चर्चा के उपरांत माननीय न्‍यायधीशों ने कहा कि अब इस मामले में सुनवाई की कार्रवाई पूरी हो गई है और आगे कोई और तारीख नहीं दी जाएगी और कोर्ट शीघ्र ही फैसला देगी. इसलिए अब इंतजार अदालत के फैसले का है. 

Thursday 2 July 2015

ग्रेड वेतन केस में सुनवाई 8 जुलाई, 2015 के लिए निर्धारित

दिनांक 1 जुलाई, 2015 की देर शाम कैट द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार अनुवादकों हेतु 4600 रु ग्रेड वेतन मामले में सुनवाई 2 जुलाई के स्‍थान पर 8 जुलाई, 2015 को की जानी तय की गई है।