Monday 9 December 2013

केस दर्ज होने में हो रहा विलंब अपरिहार्य है, मामला प्रगति पर है आश्‍वस्‍त रहें, सकारात्‍मक रहें.


नमस्‍कार दोस्‍तो, आप सभी 4600 ग्रेड वेतन संबंधी मामले में हो रही प्रगति के बारे में जानने के लिए उत्‍सुक होंगे. हम समझ सकते हैं कि केस दर्ज होने में हो रहे विलंब के कारण आप चिंतित हैं. परंतु यह सत्‍य है कि अकसर किसी बड़े कार्य को परिणति तक पहुंचाने में अपेक्षा से अधिक समय लगता है. ऐसा ही कुछ इस केस के साथ भी हो रहा है. वास्‍तव में यह विलंब केस के हित में ही किया जा रहा है. परंतु हम आप सभी को आश्‍वस्‍त करना चाहेंगे कि हम इस मामले के सभी पहलुओं पर निरंतर नज़र बनाए हुए हैं और अधिवक्‍ता ने भी विश्‍वास दिलाया है कि पे कमीशन की प्रोसिडिंग्‍स का भी केस पर प्रभाव नहीं पड़ने दिया जाएगा. फिर भी हमारी टीम अगले कुछ दिनों में ही इसे दर्ज कराने के लिए प्रयासरत है. 


हमारी प्राथमिकता एक सशक्‍त पैटीशन फाइल करने की है, हम हड़बड़ी में अधकचरी पैटीशन दायर नहीं करना चाहते. अब यह केस कुछ लोगों का नहीं है बल्कि पूरे संवर्ग के अनुवादकों का है......हम इसके साथ लापरवाही नहीं कर सकते. इसीलिए अधिवक्‍ता द्वारा ड्राफ्ट पैटीशन हमें उपलब्‍ध कराने के बावजूद हमारी टीम निरंतर रिसर्च वर्क पर भी जुटी हुई है. दरअसल पैटीशन को अंतिम रूप दिए जाते समय हमारे संज्ञान में कुछ ऐसे महत्‍वूपर्ण तथ्‍य आए जिन्‍हें केस को और मजबूत बनाने के लिए पैटीशन में शामिल करना उपयुक्‍त लगा है. परंतु उन दस्‍तावेजों की आधिकारिक प्रतियां हमारे पास नहीं थीं जिन्‍हें हासिल करने के लिए हमारी टीम विभिन्‍न मंत्रालयों में आरटीआई फाइल कर चुकी है जिसका उत्‍तर हमें संभवत: इसी सप्‍ताह ही प्राप्‍त हो जाएगा. ये दस्‍तावेज भी केस में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस दौरान हम श्रीमती टी.पी. लीना के मामले में पूर्व में मंत्रालयों के स्‍तर पर हुई कार्रवाई और श्रीमती आनंदवल्‍ली अम्‍मा के केस को भी ट्रैक कर रहे हैं. बस कुछ दिन और धैर्य रखें.....हमारी प्राथमिकताओं में यह केस सर्वोपरि है. बस जितना समय लगना लाजिमी लग रहा है वह हम लगा रहे हैं. इसीलिए अंशदान संग्रह को बीच में ही छोड़कर हम पैटीशन को अंतिम रूप देने में व्‍यस्‍त हैं. सब कुछ अंतिम चरण में है जल्‍द ही आपको केस दर्ज होने की शुभ सूचना देंगे. 

अंशदान का विवरण - 2

दूसरे, दिनांक 21 नवंबर, 2013 तक प्राप्‍त अंशदान का विवरण हम पूर्व में इस पोस्‍ट के माध्‍यम से ( यहां दे चुके हैं. इसके बाद आज तक प्राप्‍त हुए अंशदान का विवरण इस प्रकार है. अब शेष अंशदान के लिए हम केस दर्ज होने के उपरांत ही आपसे आग्रह करेंगे. हां, पहले चरण में जिन साथियों ने अंशदान के लिए वायदा किया था वे कृपया स्‍वयं ही टीम के किसी भी सदस्‍य तक अंशदान पहुंचाने का कष्‍ट करें. ताकि हमारी ऊर्जा महत्‍वपूर्ण कार्यों पर केन्द्रित हो सके ।


       57.
Suresh Chander Chaturvedi
Staff Selection Commission
       58.
Jhantu Kumar Mondal
Staff Selection Commission
        59.
Bhopal SIngh
Department of Biotechnology
        60. 
Nandita Nidhi
Department of Public Enterprises
        61.
M.P.Singh, Asst. Director
Department of Public Enterprises
        62. 
ChanderMohan
Department of Public Enterprises
        63. 
Mani Bhushan Khalkho
Ministry of Environment and Forest
        64. 
Praveen Kumar
Ministry of Environment and Forest
        65.
Rekha Wadhwa
Publication Division
     66. 
Sandhya Kumari
Publication Division
     67. 
Beena Rajalaxmi
Publication Division
      68.
Dharambir
Department of Industrial Policy and Promotion
      69.
Rakesh Malik
Department of Revenue
     70.
Narayan Malya L.
Department of Personal and Training
     71. 
Poonam Mahor
Ministry of Overseas Affairs
     72.
Rekha Dwivedi
Ministry of Tourism
     73.
Bhawna Chaturvedi
NBO
      74.
Anjana
NBO
     75.
Satyapal, Asst. Director
Department of Economic Affairs, Min of Finance

अंशदान के विवरण में यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो कृपया तुरंत हमारे संज्ञान में लाने का कष्‍ट करें. यदि केस के संबंध में कोई भी जिज्ञासा हो तो टीम के किसी भी सदस्‍य अथवा 09711337404 (किसी भी कार्य दिवस में) पर बेझिझक पूछें. आप सभी के विश्‍वास, सहयोग और धैर्य के लिए संयोजन समिति आपकी आभारी है.


धन्‍यवाद सहित संयोजन समिति :

1. श्रीमती विशाखा बिष्‍ट, राजस्‍व विभाग, वित्‍त मंत्रालय, नॉर्थ ब्‍लॉक 
2. श्री सौरभ आर्य, वस्‍त्र मंत्रालय, उद्योग भवन
3. श्री दीपक डागर, आर्थिक कार्य विभाग, नॉर्थ ब्‍लॉक
4. सुश्री पूनम विमल, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, कृषि मंत्रालय, कृषि भवन
5. श्री रामानुज गौतम, गृह मंत्रालय, नॉर्थ ब्‍लॉक
6. श्री राकेश श्रीवास्‍तव, नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो, आर.के.पुरम
6. श्रीमती भावना मदान, वाणिज्‍य मंत्रालय, उद्योग भवन
7. श्री ओम प्रकाश कुशवाहा, रक्षा मंत्रालय, सेना भवन
8. श्री अंकुर भटनागर, भारी उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन
9. श्री प्रमोद कुमार, रक्षा मंत्रालय, सेना भवन 

Monday 25 November 2013

This initiative is for every one of us & against none .

Sh. Ramanuj Gautam, Sr. Translator, Ministry of Home Affairs have shared his views regarding 4600 GP Case on our FaceBook Community. We are reproducing his views for our readers here. 
- Moderator. 

Ramanuj Gautam, Sr. Translator
Respected Seniors/Friends,

We all are aware about the initiatives being taken for filing an exclusive case for demand of Rs. 4600/- G.P. for JHT's from 01.01.2006. Our friends who have joined as JHT on or after 01.01.2006 have got the initial basic of Rs. 13,500/- (Rs. 9300 + Rs. 4,200 G.P.), whereas, they should have been given Rs. 17,140/- as their initial basic including the G.P. of Rs. 4,600/-. So, our fresh JHT's are at a loss of Rs. 3,640/- per month in their initial basic salary which in actual terms will be a loss of more than Rs. 8000/- per month adding the implications of D.A. (90%) & H.R.A. (30%).

There is one more twist that any Translator who has joined on or before 31-12-05, his/her initial basic was calculated as Rs. 5,500 multiplied by 1.86 i.e. Rs. 10,230/- whereas, who has joined on or after 01.01.2006 his/her initial basic was calculated as Rs. 5,000 multiplied by 1.86 i.e. Rs. 9,300/-. So, our junior lot is comparatively at more loss in the given scenario.

Similarly, JHT's joining before 01-01-2006 & whose basic were calculated below Rs. 17,140/- as on 01-01-2006 will also get it corrected if the tide turns by our side. And also it will benefit the entire JHT's & SHT's in different aspects & proportion.

The idea to file an exclusive case in this context had been deliberated upon by some of our energetic friends for long. To give their ideas a real shape person to person contacts/meetings were held some time back which we all know. I personally as a mediator tried my best that this case should have been filed by the Association or it should have been atleast provided Associations' umbrella. But despite all kind of efforts nothing materialised.

Therefore, the same active group of our Translators have now been forced & left with no option but to fight this case with their own effort & moral & financial support of JHT's & SHT's. The collection drive is already going on & any doubts or queries are also addressed at the spot & also through the blog. Thorough transparency is adhered with regarding financial aspects. Around 70 persons have contributed so far.

It is my appeal to all my friends that please come forward & make this initiative successful. It is your cause, so your gesture will either embolden the drive or weaken it. Time is running fast because as it is said, once the 7th Pay Commission is constituted no Court will accept this matter.

Also some of our friends have suggested that this case should be filed in Mumbai/Ernakulam. The idea & logic for the same is nice but the difficulty is on practical side. The time factor is also crucial here. Who when how whom all kinds of questions will erupt before us & block our path when we try any different place for filing the case now. So, come on & let us join hands for this cause.

This initiative & drive is for every one of us & against none of us, so it has to be taken in right spirit.

Thanks & with regards to all.

Thursday 21 November 2013

4600 ग्रेड वेतन हेतु कोर्ट केस के लिए अंशदान करने वाले अनुवादक साथियों का ब्‍यौरा


नमस्‍कार दोस्‍तो, 4600 ग्रेड वेतन के लिए अनुवादकों के केस को कैट में फाइल करने के लिए कई मोर्चों पर निरंतर काम चल रहा है. आशा है कि अगले सप्‍ताह की शुरूआत में ही केस दर्ज हो जाएगा. धीरे-धीरे लोग जुड़ रहे हैं और कारवां बन रहा है. यहां विशेष रूप से उल्‍लेखनीय है कि हमने शुरूआत में ही यह स्‍पष्‍ट कर दिया था कि इस केस के लिए अंशदान केवल सीएसओएलएस के अनुवादकों से ही लिया जाएगा. परंतु कैडर के कुछ तदर्थ सहायक निदेशक भी अंशदान करना चाहते है. बिना मांगे ही हमारी सहायता करने के उनके इस जज्‍़बे के प्रति हम उनके आभारी हैं और उनका स्‍वागत करते हैं. इसके अलावा देशभर के अधीनस्‍थ कार्यालयों के साथियों से निरंतर फोन और एसएमएस प्राप्‍त हो रहे हैं और वे हर प्रकार से सहयोग करने का आग्रह कर रहे हैं. अब तक बैंगलूरू, चंडीगढ़, सूरत, नागपुर, चेन्‍नई, कोच्‍चीन, जयपुर, दिल्‍ली, लखनऊ आदि शहरों से तमाम साथी फोन अथवा संदेश द्वारा आर्थिक सहयोग करने के लिए आग्रह कर चुके हैं. हमारी पूरी टीम आप सबके इस सहयोग भाव के प्रति आभारी है परंतु पूरी विनम्रता के साथ पुन: कहना चाहेंगे कि फिलहाल तय निर्णय के मुताबिक हम केवल सीएसओएलएस के साथियों से ही अंशदान स्‍वीकार कर रहे हैं. यदि आवश्‍यकता पड़ी तो हम अवश्‍य ही आपसे आग्रह करेंगे. अधीनस्‍थ कार्यालयों के साथी भी स्‍वयं को हमसे दूर न समझें. जहां भी आवश्‍यकता होगी हम हर प्रकार से आपके साथ खड़े होंगे. यह एक स्‍वत: स्‍फूर्त प्रयास है जिसमें हर अनुवादक बराबर का साझीदार है....चाहे वह कहीं भी कार्यरत हो. हमें विश्‍वास है कि सीएसओएलएस संवर्ग के हमारे साथी इस प्रयास में अपना पूर्ण सहयोग देंगे.....और पूरे अनुवादक समुदाय के समक्ष एक अनुकरणीय उदारहण प्रस्‍तुत करेंगे. सभी का पुन: आभार. 


सीएसओएलएस के साथियों के लिए विशेष : मित्रो केस के लिए अभी भी पर्याप्‍त राशि एकत्र नहीं हो पाई है. हमारी टीम विभिन्‍न कार्यालयों में जाकर अंशदान एकत्र कर रही है. परंतु कार्यालयों में कार्य की अधिकता और केस के अन्‍य पक्षों पर काम करने के लिए होने वाली भाग-दौड़ के चलते टीम के लिए सभी कार्यालयों में जाकर प्रत्‍येक अनुवादक साथी से मिलना संभव नहीं हो पाएगा. अतएव जो साथी अंशदान के इच्‍छुक हैं वे अपना अंशदान टीम के किसी भी सदस्‍य को दे सकते हैं या ऑनलाइन अकाउंट में भेज सकते हैं (विवरण पूर्व पोस्‍ट http://translatorsofcsols.blogspot.in/2013/11/4600.html पर उपलब्‍ध हैअथवा यहां कमेंट सैक्‍शन में सूचित कर सकते हैं. हमारी टीम आपसे स्‍वयं संपर्क कर यह राशि प्राप्‍त कर लेगी. यह पूरी प्रक्रिया हमें 25 नवंबर तक समाप्‍त करनी है. 


आज दिनांक 21 नवंबर 2013 को सांय 5.30 बजे तक अनुवादक साथियों से प्राप्‍त अंशदान की राशि का ब्‍यौरा राशि प्राप्‍त होने के क्रम में नीचे दिया जा रहा है. यदि भूलवश कोई नाम छूट गया हो तो कृपया इसे हमारे संज्ञान में लाने का कष्‍ट करें. 


Name     Sh./Smt./Ms.
Department / Ministries
       1. 
Ramanuj Gautam
Ministry of Home Affairs
       2. 
Krishan Kalas
Ministry of Defence
        3. 
Rambabu
Ministry of Tourism
       4
Deepti Anand
Ministry of Tourism
       5
Ankur Bhatnagar
Ministry of Heavy Industries
       6
Ramkesh Meena
Ministry of Steel
       7
Manish Minz
Ministry of Commerce
      8
Jyotsna
Ministry of Commerce
       9
Bhawna Madan
Ministry of Commerce
     10
Beenu
Ministry of Commerce
     11
Ashish Negi
Ministry of Human Resource and Development
     12
Pradeep Kumar
Ministry of Human Resource and Development
    13
Azad Kumar
Ministry of Defence
     14
Afroz Aalam
Ministry of Defence
     15
Anil
Ministry of Urban Development
     16 
Purushottam Kr. Sahu
Planning Commission
     17 
Rakesh Srivastava
Narcotics Control Bureau
     18
Dinesh Bhardwaj
DOPT
     19
Rekha Surya
Department of Economic Affairs
     20
Saurabh Arya
Ministry of Textiles
      21
Om Prakash,
Ministry of Defence
      22
K.P.Lal
Ministry of Defence
      23
Narottam S. Rawat
Ministry of Defence
      24
Sri Krishan
Ministry of Defence
      25
Sangeeta T.
Ministry of Defence
      26
Kale Khan
Ministry of Defence
      27
Pramod Kumar
Ministry of Defence
      28
Deepa Saini
Ministry of Defence
      29
Arun Medhavi
Ministry of Home Affairs
      30
Dinesh Kumar,
Dept of Post, Dak Bhawan
      31
Vishakha Bisht
Department of Revenue, Ministry of Finance
      32
Sartaj
Department of Revenue, Ministry of Finance
     33
Poonam Vimal
Dept. of Food and Public Distribution
      34
Rakesh Umrao
Sanchar Bhawan
      35
Uma Upadhyay
Dept. of Food and Public Distribution
     36
Ram Udai Chaudhury
Ministry of Culture
     37
Ashima Bhardwaj
Ministry of Culture
     38
Shiv Kumar
Ministry of Culture
     39
Manjul Moorti
Ministry of Home Affairs
    40
Anubrata Bhattacharya
SSC, Kolkata
     41
Uma Mishra
Department of Industry Policy and Promotion
     42
Sunil Kumar Chaurasia
Ministry of Urban Development
    43
Shabana Km
Ministry of Urban Development
        44
Shiv Kumar Gaur, Asst. Director
Ministry of Heavy Industry
     45
Awani Karan
Ministry of Corporate Affairs
     46
Preeti Thapa
Ministry of Youth Affairs and Sports
      47
Meenaskhi
Ministry of Youth Affairs and Sports
     48
Vikas Verma
Press Information Bureau
    49
Santosh Kumari
Press Information Bureau
     50
Mahesh Kumar, Asst. Director
Child and Women Development
     51
Ligi Thomas
Child and Women Development
     52
Krishan Kumar
Child and Women Development
     53
Meenakshi Kirar
Ministry of I & B
     54
Paramjeet Yadav
Ministry of Water Resources
     55
Deepak Kr. Khatri
Ministry of Water Resources
      56
Devanand Das
Ministry of Water Resources


 अंशदान करने वाले सभी सहृदय मित्रों के इस अपार समर्थन और सहयोग के प्रति संयोजन समिति आभारी है. आशा है अन्‍य साथी भी शीघ्र ही इस मिशन में सहयोग कर इस प्रयास को और सशक्‍त बनाएंगे. 

धन्‍यवाद सहित संयोजन समिति :


1. श्रीमती विशाखा बिष्‍ट, राजस्‍व विभाग, वित्‍त मंत्रालय, नॉर्थ ब्‍लॉक 
2. श्री सौरभ आर्य, वस्‍त्र मंत्रालय, उद्योग भवन
3. श्री दीपक डागर, आर्थिक कार्य विभाग, नॉर्थ ब्‍लॉक
4. सुश्री पूनम विमल, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, कृषि मंत्रालय, कृषि भवन
5. श्री रामानुज गौतम, गृह मंत्रालय, नॉर्थ ब्‍लॉक
6. श्री राकेश श्रीवास्‍तव, नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो, आर.के.पुरम
6. श्रीमती भावना मदान, वाणिज्‍य मंत्रालय, उद्योग भवन
7. श्री ओम प्रकाश कुशवाहा, रक्षा मंत्रालय, सेना भवन
8. श्री अंकुर भटनागर, भारी उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन
9. श्री प्रमोद कुमार, रक्षा मंत्रालय, सेना भवन