Friday, 13 March 2015

12 मार्च, 2015 की सुनवाई अब 19 मार्च, 2015 के लिए स्‍थगित

प्रिय मित्रो, 
अनुवादकों के ग्रेड वेतन से संबंधित मामले में दिनांक 12 मार्च, 2015 को सुनवाई आगे बढ़नी थी. परंतु किन्‍हीं अपरिहार्य कारणों से कैट न्‍यायालय में कोर्ट संख्‍या 4 में सुनवाई के लिए निर्धारित मामले स्‍थगित कर दिए गए. इसी क्रम में हम अनुवादकों के केस में अब 19 मार्च, 2015 (गुरूवार) को सुनवाई की जाएगी. 

(सूचना विलंब से दिए जाने के लिए हमें अत्‍यंत खेद है) 

Thursday, 5 March 2015

ग्रेड वेतन मामले में अगली तारीख 12 मार्च, 2015 निर्धारित

प्रिय मित्रो, कनिष्‍ठ अनुवादकों से संबंधित ग्रेड वेतन मामले में आज कैट के कोर्ट संख्‍या 1 में जस्टिस रफ़तआलम और जस्टिस बीरेन्‍द्र सिन्‍हा के समक्ष मामले की सुनवाई आगे बढ़ी. पिछली तारीख पर अदालत ने सरकारी पक्ष को अपनी बात रखने का एक और अवसर प्रदान किया था जिस पर सरकारी वकील को लिखित रूप में अपना पक्ष प्रस्‍तुत करना था. सरकारी वकील ने आज न्‍यायधीशों के समक्ष ही यह दस्‍तावेज अनुवादकों की ओर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता को सौंपे. मामले पर आगे कार्रवाई को बढ़ाते हुए बैंच ने टिप्‍पणी की कि चूंकि पिछली तारीख 12 फरवरी, 2015 को यह मामला कोर्ट संख्‍या 4 में अन्‍य न्‍यायधीशों के समक्ष सुनवाई के लिए आया था इसलिए इस मामले को आगे भी उसी बैंच द्वारा सुना जाना चाहिए. इस पर अनुवादकों की अोर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता द्वारा जल्‍दी से जल्‍दी की कोई तारीख दिए जाने के आग्रह को स्‍वीकार करते हुए माननीय न्‍यायधीशों ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगले सप्‍ताह में ही 12 मार्च, 2015 की तारीख निर्धारित की है. यह यकीनन हम सबके धैर्य और परिश्रम की परीक्षा है मगर आशा है कि यह पूरी कार्रवाई जल्‍द से जल्‍द संपन्‍न होगी. 

वरिष्‍ठ अनुवादक के पद पर पदोन्‍नति हेतु वांछित दस्‍तावेज विभाग में अभी भी प्रतीक्षित

वर्ष 2009 बैच एवं उससे पूर्व के कुछ कनिष्‍ठ अनुवादकों की पदोन्‍नति के लिए राजभाषा विभाग ने एसीआर एवं विजीलैंस क्लियरेंस के दस्‍तावेज मांगे थे. मगर अभी भी तमाम साथियों के दस्‍तावेज विभाग के प्राप्‍त नहीं हुए हैं जिसके कारण पदोन्‍नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में विलंब हो रहा है. इसके लिए हमारी टीम द्वारा पूर्व में भी आपसे संपर्क किया गया है. जिन कार्यालयों को गलत पतों पर विभाग द्वारा पत्र जारी किए गए थे अब उन्‍हें सही पतों पर भेजा जा रहा है. कृपया निम्‍न अनुस्‍मारक के अनुसार तत्‍काल कार्रवाई करते हुए इन्‍हें राजभाषा विभाग पहुंचाना सुनिश्चित करें. कृपया अपने आस-पास कार्यरत संबंधित साथियों को सूचित करने का कष्‍ट करें. 
http://www.rajbhasha.gov.in/pdf/sewa2mar15.pdf

Thursday, 12 February 2015

ग्रेड वेतन मामले में सुनवाई हुई, अगली तारीख 5 मार्च, 2015 निर्धारित.

प्रिय मित्रो, 
कई महीनों के लंबे इतजार और तमाम अदालती प्रक्रियाओं से गुजरने के उपरांत अंतत: आज अनुवादकों के ग्रेड पे केस में सुनवाई हुई. कोर्ट संख्‍या 4 में सुबह से इंतजार के बाद देर शाम तक हमारे केस का नंबर आया. अनुवादकों की ओर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता ने इस केस के सभी महत्‍वपूर्ण पहलुओं को माननीय न्‍यायधीशों के समक्ष सिलसिलेवार तरीके से रखा. माननीय न्‍यायधीशों ने विभिन्‍न विषयों और संदेहों पर तमाम प्रश्‍न पूछे जिनके उत्‍तर अनुवादकों के अधिवक्‍ता ने खंडपीठ के समक्ष रखे. अधिकांशत: न्‍यायधीश अनुवादकों के पक्ष से संतुष्‍ट नज़र आए हैं. इसके उपरांत सरकारी पक्ष के वकील को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया. माननीय न्‍यायधीशों ने मामले में बड़े वित्‍तीय प्रभाव को देखते हुए सरकारी वकील के अनुरोध पर उन्‍हें एक मौका अौर देते हुए 5 मार्च, 2015 की तारीख तय की है. आज इस केस में महत्‍वपूर्ण प्रगति हुई है. आशा है कि इस केस में कोई अंतिम परिणाम 5 मार्च को हमें देखने को मिलेगा. साथ ही आशा कि हम सभी अनुवादकों की मेहनत कामयाब होगी. 

Wednesday, 28 January 2015

ग्रेड वेतन केस में बहस के लिए 12 फरवरी, 2015 की तारीख निर्धारित

कनिष्‍ठ अनुवादकों  के ग्रेड वेतन मामले में आज कैट की दिल्‍ली शाखा में सुनवाई की जानी थी. यह मामला फुल बैंच के समक्ष सुनवाई के लिए 21 वें नंबर पर निर्धारित था. दोपहर होते-होते इससे पूर्व के कई मामलों में बहस काफी लंबी चलने के कारण आज कुल 18 मामले ही सुने जा सके और माननीय न्‍यायधीशों ने शेष मामलों को अन्‍य किसी तारीख पर सुने जाने का अादेश दिया. आज अन्‍य मामलों में जब अक्‍तूबर तक की तारीखें दी जाने लगीं तो अनुवादकों की अोर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता ने दखल करते हुए माननीय न्‍यायधीशों से पांच मिनट का समय मांगा और मामले पर अपने विचार रखे. न्‍यायधीशों ने गंभीरता से विषय को सुना और विषय की गंभीरता को देखते हुए अनुवादकों के अधिवक्‍ता द्वारा की गई अपील पर निकट की तारीख देते हुए 12 फरवरी, 2015 को मामले की सुनवाई तय कर दी है.  आशा है आगामी तारीख पर मामले में बहस हो सकेगी. 

Thursday, 15 January 2015

वरिष्‍ठ अनुवादक पद पर पदोन्‍नति हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज विभाग को भेजें

राजभाषा विभाग वर्ष 2009 बैच एवं इससे पूर्व के शेष कुछ अनुवादकों की पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहा है. जिन अनुवादक साथियों की ACR एवं गोपनीय रिपोर्टें राजभाषा विभाग नहीं पहुंची हैं वे तत्काल इन्हें राजभाषा विभाग को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र संपन्न हो सके. विस्तृत सूचना के लिए राजभाषा विभाग की वेबसाइट पर सम्बंधित आदेश का अवलोकन करें.

Tuesday, 6 January 2015

ग्रेड वेतन केस में अगली तारीख 28 जनवरी, 2015 (बुधवार)

दोस्‍तो, कनिष्‍ठ अनुवादकों से संबंधित कैट केस में अगली तारीख 28 जनवरी, 2014 (बुधवार) निर्धारित की गई है. आपको स्‍मरण ही होगा कि विगत 27 अक्‍तूबर को सुनवाई के लिए तय इस केस को न्‍यायालय द्वारा लिस्‍ट इन टर्न  घोषित कर दिया गया था. अब इस माह के अंतिम सप्‍ताह में बहस के लिए तारीख निर्धारित की गई है. उधर सभी संबंधित को जानकर हर्ष होगा कि इसी प्रकार के एक अन्‍य मामले में एक अनुवादक श्री आशीष बैंगलोर कैट से केस जीत गए हैं. उनका मामला भी श्रीमती टी.पी.लीना के केस पर अाधा‍रित था अौर कैट ने उनके कार्यालय को 2 माह के अंदर फैसले को क्रियान्वित करने के निदेश दिए हैं. 

Thursday, 1 January 2015

सभी अनुवादक मित्रों को नव वर्ष 2015 हेतु हार्दिक शुभकामनाएं

सभी अनुवादक मित्रों एवं उनके समस्‍त परिवार को नव वर्ष 2015 हेतु मंगल कामनाएं. आशा करते हैं कि इस वर्ष में अनुवादकों से जुड़े मामलों में अच्‍छी प्रगति हो, सभी लोग सफलता के नए सोपानों को प्राप्‍त करें और सभी के जीवन में संपन्‍नता और प्रसन्‍नता बनी रहे. 


Friday, 28 November 2014

4600 ग्रेड वेतन केस के क्रम की प्रतीक्षा जारी है

प्रिय मित्रो, कनिष्‍ठ अनुवादकों से संबंधित ग्रेड वेतन मामले में दीपावली के उपरांत कोर्ट खुलते ही 27 अक्‍तूबर को इस केस की सुनवाई तय हुई थी. उस दिन हम लोग कई घंटों तक कोर्ट रूम में अपने केस की प्रतीक्षा करते रहे. मामला 74 वें नंबर पर सूचीबद्ध था. और दोपहर तक सुनवाई नहीं हो सकी...और लंच के बाद भी नंबर आने की संभावना नाममात्र ही थी. हुआ भी वही....उस दिन 20-25 मामलों को 'लिस्‍ट इन टर्न' घोषित कर दिया गया...अर्थात इन मामलों को कोर्ट की सुविधानुसार क्रमानुसार टेकअप किया जाएगा. इसलिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. यह एक सामान्‍य अदालती प्रक्रिया है....इधर हमारे एडवोकेट ने सूचित किया है कि इस संबंध में हमें कोर्ट द्वारा नोटिस के माध्‍यम से सूचित किए जाने की संभावना है. जैसे ही इस संबंध में कोई भी सूचना प्राप्‍त होती है या प्रगति होगी....सबसे पहले आप सबके साथ सूचित किया जाएगा. 

Monday, 20 October 2014

दीपावली अवकाश के कारण ग्रेड वेतन केस में सुनवाई टली

सभी अनुवादक साथियों को सूचित किया जाता है कि कनिष्‍ठ अनुवादकों से संबंधित 4600 रू ग्रेड वेतन वाले मामले में आज दिनांक 20 अक्‍तूबर, 2014 को सुनवाई के लिए तारीख तय की गई थी. परंतु दिल्‍ली स्थित सभी न्‍यायालयों में दीपावली के उपलक्ष्‍य में दिनांक 20 अक्‍तूबर, 2014 से 25 अक्‍तूबर, 2014 तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. अवकाश के उपरांत कोर्ट खुलने पर इस मामले में सुनवाई के लिए नई तारीख तय की जाएगी. आशा है कि यह नई तारीख भी जल्‍द से जल्‍द ही रखी जाएगी.