प्रिय साथियो,
हर्ष का विषय है कि दिनांक 05 जनवरी, 2026 से कुल 103 कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों का 06 सप्ताह का पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। एसोसिएशन सदैव ऑफलाइन प्रशिक्षण की पक्षधर रही है। परंतु केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के पास समय की अनुपलब्धता और निकट भविष्य में भारी संख्या में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति की संभावनाओं के दृष्टिगत एसोसिएशन विभाग के इस प्रयास का स्वागत करती है। इससे भविष्य में पदोन्नति के लिए प्रतीक्षारत जेटीओ की पदोन्नति हेतु पात्रता में कोई समस्या नहीं आएगी।
हम आशा करते हैं कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कनिष्ठ साथी अपने ज्ञान में वृद्धि तथा नवाचारों के उपयोग के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाएंगे। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।







