Wednesday, 3 December 2025

103 जेटीओ का पदोन्‍नति पूर्व प्रशिक्षण 05 जनवरी से

प्रिय साथियो, 

हर्ष का विषय है कि दिनांक 05 जनवरी, 2026 से कुल 103 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों का 06 सप्‍ताह का पदोन्‍नति पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। एसोसिएशन सदैव ऑफलाइन प्रशिक्षण की पक्षधर रही है। परंतु केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्‍थान के पास समय की अनुपलब्‍धता और निकट भविष्‍य में भारी संख्‍या में कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्‍नति की संभावनाओं के दृष्टिगत एसोसिएशन विभाग के इस प्रयास का स्‍वागत करती है। इससे भविष्‍य में पदोन्‍नति के लिए प्रतीक्षारत जेटीओ की पदोन्‍नति हेतु पात्रता में कोई समस्‍या नहीं आएगी। 

हम आशा करते हैं कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कनिष्‍ठ साथी अपने ज्ञान में वृद्धि तथा नवाचारों के उपयोग के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाएंगे। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । 







Monday, 1 December 2025

एसटीओ श्रेणी में पदोन्‍नति हेतु 16 जेटीओ के दस्‍तावेज मांगे गए

 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति हेतु राजभाषा विभाग ने कुल 16 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से 10 दिसंबर, 2025 तक छोटी-बड़ी शास्ति की रिपोर्ट और सतर्कता निकासी रिपोर्ट मांगी है। सभी संबंधित अनुवाद अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने दस्‍तावेज यथाशीघ्र विभाग को उपलब्‍ध कराना सुनिश्ति करें। 

उल्‍लेखनीय है कि न्‍यूनतम सेवा अवधि पूर्ण न हो पाने के कारण रिक्तियों के बावजूद पर्याप्‍त संख्‍या में जेटीओ को पदोन्‍नत किया जाना फिलहाल संभव नहीं है, तथापि विभाग ने नियमानुसार पात्रता पूरी करने वाले कुछ जेटीओ को पदोन्‍नत करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन विभाग की सक्रियता के लिए सभी संबंधित अधिकारियों का आभार व्‍यक्‍त करती है।