कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु राजभाषा विभाग ने कुल 16 कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों से 10 दिसंबर, 2025 तक छोटी-बड़ी शास्ति की रिपोर्ट और सतर्कता निकासी रिपोर्ट मांगी है। सभी संबंधित अनुवाद अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने दस्तावेज यथाशीघ्र विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्ति करें।
उल्लेखनीय है कि न्यूनतम सेवा अवधि पूर्ण न हो पाने के कारण रिक्तियों के बावजूद पर्याप्त संख्या में जेटीओ को पदोन्नत किया जाना फिलहाल संभव नहीं है, तथापि विभाग ने नियमानुसार पात्रता पूरी करने वाले कुछ जेटीओ को पदोन्नत करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन विभाग की सक्रियता के लिए सभी संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त करती है।



No comments:
Post a Comment