Thursday, 1 January 2026

नव वर्ष के उपलक्ष्‍य में सचिव एवं संयुक्‍त सचिव महोदया से भेंट एवं कलेंडर का विमोचन

नव वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज राजभाषा विभाग की सचिव आदरणीय श्रीमती अंशुली आर्या जी से भेंट की और संवर्ग के अनुवाद अधिकारियों की ओर से उन्‍हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। पदाधिकारियों ने सचिव महोदया के नेतृत्‍व में संवर्ग  के विकास के लिए किए  जा रहे कार्यों के लिए सचिव महोदया का आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के वर्ष 2026 के कलेंडर का विमोचन आदरणीय सचिव महोदया के कर-कमलों द्वारा किया गया। सचिव महोदया ने कलेंडर के डिजाइन की सराहना की। सचिव महोदया ने भी संवर्ग के सभी अधिकारियों के लिए नव वर्ष की शुभकामनाएं व्‍यक्‍त कीं।

संगठन का इस वर्ष का कलेंडर राजभाषा के क्षेत्र में भारती-बहु भाषी अनुवाद सारथी जैसे उन्नत अनुवाद टूल तथा भारतीय शब्द संपदा को समृद्ध करने वाले 'हिंदी शब्द सिंधु' सहित प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत विजन के परिचायक आधुनिक वर्कप्लेस कर्तव्य भवन को समर्पित है। विकसित भारत के लिए न केवल आधुनिक कार्यस्थल देश को चाहिएं बल्कि अभिव्यक्ति के आधुनिक टूल्स भी अपेक्षित हैं। 

आदरणीय संयुक्‍त सचिव महोदया, श्रीमती निधि पाण्‍डेय से भी शिष्‍टाचार भेंट की गई और उन्‍हें भी एसोसिएशन के कलेंडर की प्रति भेंट की गई। संयुक्‍त सचिव महोदया ने सभी अनुवाद अधिकारियों के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और संवर्ग की बेहतरी के लिए आवश्‍यक कदम उठाने का आश्‍वासन दिया है। एसोसिएशन ने सेवा प्रभाग के सहायक निदेशक, श्री राजेश कुमार एवं अनुभाग अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र सहित सभी अन्य कार्मिकों का सेवा सम्बन्धी मामलों में सक्रियता से कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य, महासचिव, श्री सुनील चौरसिया सहित उपाध्‍यक्ष, श्रीमती विशाखा बिष्‍ट, उपाध्‍यक्ष, श्री विमल सिंह, संयुक्‍त सचिव, श्री शुभम रामावत एवं कार्यकारिणी सदस्‍य सुश्री कल्‍पना सिंह एवं श्रीमती आशा मौजूद थे। 






संयुक्‍त सचिव महोदया को कलेंडर की प्रति भेंट करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी