Thursday 5 March 2015

ग्रेड वेतन मामले में अगली तारीख 12 मार्च, 2015 निर्धारित

प्रिय मित्रो, कनिष्‍ठ अनुवादकों से संबंधित ग्रेड वेतन मामले में आज कैट के कोर्ट संख्‍या 1 में जस्टिस रफ़तआलम और जस्टिस बीरेन्‍द्र सिन्‍हा के समक्ष मामले की सुनवाई आगे बढ़ी. पिछली तारीख पर अदालत ने सरकारी पक्ष को अपनी बात रखने का एक और अवसर प्रदान किया था जिस पर सरकारी वकील को लिखित रूप में अपना पक्ष प्रस्‍तुत करना था. सरकारी वकील ने आज न्‍यायधीशों के समक्ष ही यह दस्‍तावेज अनुवादकों की ओर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता को सौंपे. मामले पर आगे कार्रवाई को बढ़ाते हुए बैंच ने टिप्‍पणी की कि चूंकि पिछली तारीख 12 फरवरी, 2015 को यह मामला कोर्ट संख्‍या 4 में अन्‍य न्‍यायधीशों के समक्ष सुनवाई के लिए आया था इसलिए इस मामले को आगे भी उसी बैंच द्वारा सुना जाना चाहिए. इस पर अनुवादकों की अोर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता द्वारा जल्‍दी से जल्‍दी की कोई तारीख दिए जाने के आग्रह को स्‍वीकार करते हुए माननीय न्‍यायधीशों ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगले सप्‍ताह में ही 12 मार्च, 2015 की तारीख निर्धारित की है. यह यकीनन हम सबके धैर्य और परिश्रम की परीक्षा है मगर आशा है कि यह पूरी कार्रवाई जल्‍द से जल्‍द संपन्‍न होगी. 

7 comments:

  1. त्वरित अपडेट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  2. त्वरित अपडेट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. अनुवादक मंच के सभी साथियो के अथक परिश्रम से यह केस इतनी शीघ्रता से अंतिम चरण पर पहुॅच गया है। कोई दोहराई नहीं है कि अच्छा परिणाम ही निकलकर आनेवाला है।
    सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएॅ।

    ReplyDelete
  4. कल मामला हमारे फेवर में ही आएगा

    ReplyDelete
  5. hearing adjouned and next hearing on 19 Mar 2015

    ReplyDelete
  6. adjourned होने का कारण क्या है ?

    ReplyDelete