अनुवादक
साथियों के लिए एक संदेश
आज दोपहर दिल्ली में राजभाषा सेवा के अनुवादकों
के समूह की एक विशेष बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न मंत्रालयों / कार्यालयों से
भारी संख्या में अनुवादकों ने भाग लिया । बैठक में केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा
सेवा अनुवादक एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष श्री शिव कुमार गौड़ द्वारा 06 जून, 2012 को निर्धारित की
गई एसोसिएशन की आम सभा की कार्यसूची पर मदवार विचार किया गया । चर्चा के उपरांत
उपस्थित अनुवादकों ने सर्वसम्मति से कार्यसूची की कुछ मदों को छोड़कर शेष मदों पर
आपत्ति जाहिर करते हुए उसे खारिज किया । आम राय यह बनी कि कार्यसूची में
01.01.1986 से वेतनमान बढ़ाए जाने संबंधी, मामले को न्यायालय में ले जाने, संयुक्त निदेशक एवं निदेशक के पदों को भरा जाना, विभिन्न अधिकारियों द्वारा
एसोसिएशन के वर्तमान पदाधिकारियों को मिलने के लिए समय न दिया जाना आदि विषय
अनुवादकों से संबंधित नहीं हैं । क्योंकि यह एसोसिएशन केवल अनुवादकों की है अत: एसोसिएशन
की बैठकों में केवल अनुवादकों के हितों से संबंधित विषयों पर ही चर्चा की जानी
चाहिए एवं केवल कनिष्ठ / वरिष्ठ अनुवादकों को ही भाग लेना चाहिए।
बैठक में तय किया गया कि दिनांक 06 जून को होने वाली
आम सभा की बैठक में सभी अनुवादकों का एक मात्र एजेंडा एसोसिएशन का चुनाव करवाना है
ताकि एसोसिएशन में समुचित संख्या में अनुवादकों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया
जा सके और चुनाव उपरांत नवगठित समिति अनुवादकों के हितों से जुड़े विषयों पर
संजीदगी से कार्य कर सके ।
अत: सभी अनुवादक साथियों से अपील की जाती है कि
दिनांक 06 जून,
2012 को दोपहर 1 बजे बोट क्लब, निकट केन्द्रीय सचिवालय मैट्रो स्टेशन पर होने वाली आम सभा की बैठक में
भारी संख्या में भाग लें और एक स्वर से जल्द से जल्द एसोसिएशन के चुनाव कराए
जाने की मांग का समर्थन करें । दोस्तो
इस एसोसिएशन के पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय से चुनाव न होने व एसोसिएशन में
अनुवादकों का कोई प्रतिनिधित्व न होने के कारण अनुवादकों की स्थिति बद से बदतर
होती जा रही है । अब वक्त आ गया है जब इस ठहरे हुए पानी में गति लाकर इस कैडर की
दिशा और दशा में सकारात्मक बदलाव लाया जाए।