Friday 16 November 2012

2009 बैच के अनुवादकों के ध्‍यानार्थ


वर्ष 2009 बैच के सभी अनुवादक साथी कृपया निम्‍न आदेश पर नज़र डालें और जिनकी गोपनीय रिपोर्ट वांछित हैं वे 21 नवंबर, 2012 तक राजभाषा विभाग को उपलब्‍ध कराने का कष्‍ट करें ताकि जिन्‍होंने अपनी 2 वर्ष की परीवीक्षा अवधि पूरी कर ली है उन्‍हें स्‍थाई किया जा सके. 

http://www.rajbhasha.nic.in/sewa16nov12.pdf

1 comment:

  1. विभिन्न मंत्रालयों में पाँच वर्ष की लगातार सेवा पूरी करने के बाद यूडीसी को 4200 ग्रेड पे का एनएफएस दे दिया जाता है तथा अधिकतम साथ-आठ साल में सहायक बना दिया जाता है, जबकि अधीनस्थ कार्यालयों में 4200 ग्रेड पे में सहायक पद पर पदोन्नत किया जाता हैं अर्थात
    सभी पदों में अधीनस्थ कार्यालय और मंत्रालयी पदों में अरूपता है और मंत्रालय के कर्मी को ज्यादा वेतनमान दिया जाता है फिर सीएसओएल के कनिष्ठ अनुवादक को 4600 ग्रेड पे क्योँ नहीं?

    ReplyDelete