Wednesday 12 December 2012

माननीय गृह राज्‍य मंत्री जी के साथ अनुवादक एसोसिएशन की बैठक संपन्‍न - दिसंबर में ही पदोन्‍नति का आश्‍वासन



बैठक के उपरांत माननीय मंत्री महोदय के साथ एसोसिएशन के प्रतिनिधि 
प्रिय मित्रो, कनिष्‍ठ अनुवादको के पदोन्‍नति और वरिष्‍ठ अनुवादकों के नियमितिकरण के मामले में तत्‍काल हस्‍तक्षेप हेतु आज एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय गृह राज्‍यमंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह से बैठक की. अपनी अंतिम पोस्‍ट में हमने आप सभी को सूचित किया था कि कनिष्‍ठ अनुवादकों की पदोन्‍नति और वरिष्‍ठ अनुवादकों के नियमितिकरण के मामले में तीनों फाइलों पर सचिव, राजभाषा (दिनांक 11.12.12 तक गृह मंत्रालय के सचिव के पास अतिरिक्‍त प्रभार) द्वारा की गई कुछ विपरीत टिप्‍पणियों के कारण अधर में लटक गई थीं. मामला गंभीर हो चला था. इसीलिए माननीय गृह राज्‍य मंत्री जी के साथ हुई इस बैठक में यह मुद्दा हमारी प्राथमिकता में सर्वोपरि था. श्री सिंह के साथ लगभग 20-25 मिनट चली इस बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने तार्किक रूप से अपनी समस्‍त बातें उनके समक्ष रखीं. जिन्‍हें मंत्री जी ने पूरे धैर्य और गंभीरता के साथ सुनकर समझा. उन्‍होंने इस मामले में हर संभव सहयोग का आश्‍वासन दिया है और कहा कि वे कल ही इस विषय में राजभाषा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे और 31 दिसंबर से पूर्व ही ये आदेश जारी कराने का पूरी तरह प्रयास करेंगे. इसके अतिरिक्‍त कनिष्‍ठ अनुवादकों हेतु 4600 रू ग्रेड पे की मांग, भर्ती नियमों में संशोधन तथा अनुवादकों हेतु ओपन पास जैसे मुद्दों पर भी एसोसिएशन ने उनका ध्‍यान आकृष्‍ट किया. मंत्री महोदय ने फिलहाल पदोन्‍नति संबंधी मामले की समयबद्धता के आलोक में सबसे पहले इसी मामले पर ध्‍यान केन्द्रित करने की आवश्‍यकता महसूस की और कहा कि अन्‍य मुद्दो पर भी वे हमसे विस्‍तृत चर्चा करना चाहेंगे. इसके लिए उन्‍होंने कुछ दिनों बाद पुन: एक बैठक करने के लिए कहा है. आज की बैठक पूरी तरह सकारात्‍मक और उत्‍साहपूर्ण रही. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंह, उपाध्‍यक्ष श्रीमती विशाखा बिष्‍ट, संयुक्‍त सचिव श्री पांडेय राकेश श्रीवास्‍तव एव श्री सौरभ आर्य, कोषाध्‍यक्ष श्री कुमार राधारमण, कार्यकारिणी सदस्‍य श्री मंजुल मूर्ति तथा वरिष्‍ठ अनुवादक श्री आर.आर. शुक्‍ला मौजूद थे.


3 comments:

  1. अत्‍यंत सराहनीय प्रयास है । कृपया करके कनिष्‍ठ अनुवादक का ग्रेड पे 4600 करवाने का शीघ्र प्रयास करें । कनिष्‍ठ अनुवादक के समकक्ष सभी कर्मी जैसे कि पी ए, ए.जी-3 का ग्रेड पे 4600 है ।

    ReplyDelete
  2. अत्‍यंत सराहनीय प्रयास है कृपया करके कनिष्‍ठ अनुवादक का ग्रेड पे 4600 करवाने का शीघ्र प्रयास करें

    ReplyDelete
  3. अत्‍यंत सराहनीय प्रयास है कृपया करके कनिष्‍ठ अनुवादक का ग्रेड पे 4600 करवाने का शीघ्र प्रयास करें

    ReplyDelete