Friday 1 May 2015

अनुवादक मंच को मिले 1,00,000 से अधिक हिट्स

प्रिय मित्रो आप सभी के स्‍नेह और सहयोग से अनुवादक मंच आज 1,00,000 हिट्स की संख्या को पार कर चुका है. ये इस ब्‍लॉग की सफलता को बताने के लिए पर्याप्‍त है. हमें खुशी है कि यह ब्‍लॉग कुछ हद तक ही सही मगर अनुवादक साथियों के काम आ रहा है. इस मंच से जुड़ी मोडरेटर अौर अनुवादक मित्रों की टीम निरंतर अनुवादकों के हित में कार्य करती रही है और इस मंच का प्रमुख उद्देश्‍य अनुवादकों को समय पर महत्‍वपूर्ण सूचनाओं से अवगत कराना रहा है. हमारा प्रारंभ से ही मानना रहा है कि अनुवादकों को समय पर सही सूचना अवश्‍य मिलनी चाहिए. कम से कम यह जानना अनुवादकों का अधिकार है कि उनसे जुड़े मामलों में उनके प्रतिनिधि क्‍या कर रहे हैं और उन मामलों में क्‍या प्रगति हो रही है. हालांकि, समस्‍त महत्‍वूपर्ण सूचनाएं प्रतिनिधि एसोसिएशनों को साझा करनी चाहिएं परंतु ऐसा हो नहीं पा रहा है. यह ब्‍लॉग इसी गैप को दूर करने का छोटा सा प्रयास करता है. कभी कभी समय के अभाव के चलते कुछ सूचनाएं तत्‍काल शेयर नहीं हो पाती हैं...परंतु फिर भी जल्‍द से जल्‍द सही सूचना को अनुवादक साथियों तक पहुंचाने का प्रयास रहा है. आप सब अनुवादक मित्रों से भी इस ब्‍लॉग को भरपूर प्‍यार और सम्‍मान मिला है. हमारे देखने में आया है कि देश में विभिन्‍न स्‍थानों पर सक्रिय छोटे-छोटे अनुवादक समूह इस ब्‍लॉग की सूचनाओं को यथावत शेयर भी कर रहे हैं. ये आपका ही ब्‍लॉग है....आप इसकी सूचनाएं संदर्भ सहित कहीं भी शेयर करने के लिए स्‍वतंत्र हैं. 
इसी के साथ आज इस एक लाख हिट्स के मील के पत्‍थर को पार करने के अवसर पर हम आप सभी अनुवादक मित्रों से जानना चाहेंगे कि आप इस ब्‍लॉग पर और किस प्रकार की सामग्री पढ़ना चाहेंगे. साथ ही ये भी बताएं कि इस ब्‍लॉग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हम और क्‍या नया प्रयास कर सकते हैं. आप सबकी प्रतिक्रियाओं का स्‍वागत है. 

2 comments:

  1. 21 अप्रैल, 2015 को ग्रेड वेतन की सुनवाई में क्या हुआ

    ReplyDelete
  2. कृपया शीघ्र उत्तप दें ।

    ReplyDelete