Wednesday 30 November 2022

राजभाषा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ एसोसिएशन की पहली बैठक सफलतापूर्वक संपन्‍न


मित्रो, नवगठित एसोसिएशन के पदाधिकारियों की आज राजभाषा विभाग की सचिव महोदया, श्रीमती अंशुली आर्या जी तथा संयुक्‍त सचिव, श्रीमती मीनाक्षी जौली जी के साथ शिष्‍टाचार भेंट सफलतापूर्वक संपन्‍न हुई। बैठक की शुरुआत में अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराया। 

राजभाषा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी


बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष, श्री सौरभ आर्य ने सचिव महोदया के कार्यकाल में अनुवाद अधिकारियों की पदोन्नति के मामलों में आई नियमितता के लिए अनुवाद अधिकारियों की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया। सचिव महोदया ने इसका श्रेय राजभाषा विभाग के सेवा प्रभाग और निदेशक श्री बी. एल. मीना जी को दिया। तदुपरांत, श्री सौरभ आर्य ने सचिव महोदया के समक्ष संवर्ग की विभिन्‍न समस्‍याओं को सिलसिलेवार तरीके से प्रस्‍तुत किया जो निम्‍नानुसार हैं:

1. कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के लिए 4600 ग्रेड वेतन के मामले से जुड़े विभिन्‍न पक्षों को विस्‍तार से प्रस्‍तुत किया गया। सचिव महोदया को अवगत कराया गया कि किस प्रकार न्‍यूनतम वेतनमान कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के मनोबल को तोड़ता है और क्‍यों नए भर्ती होने वाले अनुवाद अधिकारी शीघ्र ही अन्‍य सेवाओं में जाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। इसी प्रकार वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी बरसों तक अराजपत्रित श्रेणी के कर्मचारी बनकर रह जाते हैं। अन्‍य संवर्गों में अनुवादकों को मिल रहे वेतनमान पर भी चर्चा हुई।

सचिव महोदया ने इस मामले में पूरी दिलचस्‍पी लेते हुए इस दिशा में तत्‍काल ही ठोस कार्रवाई का आश्‍वासन दिया और अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई शुरू करने के निदेश जारी किए।

 

2. प्रशिक्षण ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन मोड में दिये जाने के मामले में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सचिव महोदया को अवगत कराया कि इस समय विभिन्‍न स्‍तरों पर जो ऑनलाइन प्रशिक्षण अनुवाद अधिकारियों को दिए जा रहे हैं उनकी तुलना में ऑफलाइन प्रशिक्षण अनुवाद अधिकारियों के लिए ज्‍यादा लाभप्रद सिद्ध होंगे। एसोसिएशन ने सचिव महोदया से इस संबंध में दो अनुरोध किए।

   1. वर्ष 2023 से सभी अनुवाद अधिकारियों को ऑफलाइन मोड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाए  और इसका स्‍तर सुधारा जाए।

       2. नए भर्ती होने वाले अनुवादकों को उनकी सेवा की शुरूआत में ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

सचिव महोदया ने आश्‍वासन दिया कि अगले वर्ष से सभी प्रशिक्षण ऑफलाइन मोड में ही दिए जाएंगे और नए बैच को भर्ती के तत्‍काल बाद प्रशिक्षण के लिए व्‍यवस्‍था बनाने के लिए वरिष्‍ठ अधिकारियों को निदेश दिए।

 

3. अनुवाद अधिकारियों की एपीएआर के लिए ऑनलाइन प्रणाली के विषय में सचिव महोदया का ध्‍यान आकर्षित किया गया। उन्‍हें अवगत कराया गया कि पदोन्‍नति के लिए डीपीसी के समय हर बार एपीएआर समय पर उपलब्‍ध न हो पाना किस प्रकार बाधा बन रहा है। अनुवादकों द्वारा समय से भेजे जाने के बावजूद एपीएआर विभाग तक नहीं पहुंच पाती हैं अथवा गुम हो जाती हैं।

सचिव महोदया ने इस तथ्‍य का संज्ञान लिया और अधिकारियों को इस दिशा में कार्रवाई प्रारंभ करने के निदेश दिए।

4. सीधी भर्ती कोटे की यूपीएससी से लौटी रिक्तियों को पदोन्‍नति से भरने के विषय में भी सचिव महोदया से चर्चा की गई। इस पर बैठक में मौजूद अधिकारियों ने एक कोर्ट केस के लंबित होने का हवाला दिया। इस पर अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य ने कहा कि यदि विभाग इन रिक्तियों से संभावित रूप से प्रभावित होने वाले लोगों के हितों को सुरक्षित रखने का आश्‍वासन दे तो यह मामला स्‍वत: समाप्‍त हो सकता है। अधिकारियों ने इस मामले में भी गतिरोध को दूर करने का आश्‍वासन दिया है।

 

बैठक में कुछ अन्‍य मामलों पर भी संक्षिप्‍त में चर्चा हुई। सचिव महोदया ने भी एसोसिएशन के युवा पदाधिकारियों की सार्थक प्रस्‍तुति के लिए प्रशंसा की और समस्‍याओं के निपटान में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का भी सहयोग मांगा जिस पर एसोसिएशन ने अपनी ओर से विभाग को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्‍वासन दिया है। सचिव महोदया ने एसोसिएशन को आश्‍वासन दिया कि अनुवाद अधिकारियों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए विभाग तत्‍परता से कार्य करेगा और उन्‍होंने एसोसिएशन को भविष्‍य में भी समय-समय पर इस प्रकार की बैठकों के लिए आमंत्रण दिया। सचिव महोदया की सहृदयता के लिए एसोसिएशन ने आदरणीय सचिव महोदया का आभार व्‍यक्‍त किया।


इस अवसर पर राजभाषा विभाग के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे जिनमें आदरणीय श्रीमती मीनाक्षी जौली, संयुक्‍त सचिव, श्री राकेश बी. दुबे, संयुक्‍त निदेशक, श्री राजेश श्रीवास्‍तव, उप निदेशक, श्री शिवदास सरकार, उप सचिव, श्रीमती एस. वी. आर. रमन्‍ना, उप सचिव शामिल थे। 

वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अध्‍यक्ष श्री सौरभ आर्य के साथ उपाध्‍यक्ष, श्रीमती विशाखा बिष्‍ट, महासचिव, श्री सुनील कुमार चौरसिया, संंयुक्‍त सचिव, श्री अतुल कुमार तिवारी तथा श्री अभिषेक सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्‍य श्री मुकेश कुमार सिन्‍हा मौजूद थे।  

 

सचिव महोदया के साथ विभिन्‍न विषयों पर चर्चा के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी

सचिव महोदया को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट करते हुए उपाध्‍यक्ष, श्रीमती विशाखा बिष्‍ट  

संयुक्‍त सचिव महोदया को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट करते हुए अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य


No comments:

Post a Comment