Wednesday 7 December 2022

कार्यकारिणी की पहली बैठक में लिए गए महत्‍वपूर्ण निर्णय

 

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की कार्यकारिणी

की दिनांक 01.12.2022 को संपन्‍न बैठक के कार्यवृत्‍त

 

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक बैठक दिनांक 1 दिसंबर 2022 को दोपहर 1:00 बजे केजी मार्ग स्थित महाराष्ट्र सदन में संपन्‍न हुई। केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन के निर्वाचन के पश्चात कार्यकारिणी की यह पहली बैठक थी जो अनौपचारिक माहौल में दोपहर भोज के साथ आयोजित की गई थी।

2.      महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ-साथ इस बैठक का एक विशेष उद्देश्‍य कार्यकारिणी के समस्‍त सदस्‍यों के मध्‍य आपसी सामंजस्‍य और टीम भावना का विकास करना था ताकि भविष्‍य में बड़े लक्ष्‍यों को हासिल करने में सभी सदस्‍य एक टीम के रूप में प्रभावी तरीके से कार्य कर सकें। भोजनोपरांत महासचिव, श्री सुनील कुमार चौरसिया ने सभी सदस्‍यों का उनके विस्‍तृत परिचय के लिए आह्वान किया। सभी सदस्‍यों द्वारा अपना विस्‍तृत सरकारी और पारिवारिक विवरण साझा किया गया। यह हर्ष का विषय है कि कार्यकारिणी के सभी सदस्‍य समर्पित, कर्मठ तथा प्रगतिशील विचारधारा के हैं।   

कार्यका‍रिणी के सदस्‍य 


3.      तदुपरांत, अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य (वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी, इस्‍पात मंत्रालय) द्वारा सभी सदस्‍यों को राजभाषा विभाग के अधिकारियों के साथ दिनांक 30 नवंबर, 2022 को हुई बैठक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। अध्‍यक्ष महोदय ने सदस्‍यों को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन के लिए यह हर्ष और संतोष का विषय है कि इस पहली बैठक में एसोसिएशन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सचिव महोदया सहित राजभाषा व‍िभाग के सभी वरिष्‍ठ अधिकारियों ने सकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी है और समस्‍याओं के शीघ्र निपटान के लिए आश्‍वासन दिया है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि एसोसिएशन के सदस्‍यों को भी समस्‍याओं के निपटान के लिए संगठन के स्‍तर पर परिश्रम करना होगा और आवश्‍यकता पड़ने पर राजभाषा विभाग को भी यथाअपेक्षित सहयोग प्रदान करना होगा।

4.     इसके उपरांत कार्यकारिणी के सदस्‍यों के मध्‍य विभिन्‍न विषयों पर विस्‍तार से चर्चा हुई और सर्वसम्‍मति से कुछ निर्णय लिए गए जो निम्‍नानुसार हैं:

1. आम सभा की बैठकों का आयोजन:  प्रत्‍येक वर्ष अप्रैल तथा अक्‍टूबर माह में आम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। परंतु इस समय एसोसिएशन के पंजीकरण आदि संबंधी कुछ अनिवार्य औपचारिकताओं के दृष्टिगत पहली आम सभा का आयोजन जनवरी, 2023 में किया जाएगा। इस बैठक में आम सभा द्वारा पंजीकरण से जुड़ी विभिन्‍न औपचारिकताओं का अनुमोदन किया जाएगा।

2.  कार्यकारिणी की बैठकों का आयोजन: निर्णय लिया गया कि कार्य की अधिकता को देखते हुए फिलहाल अगले 6 माह तक प्रत्‍येक माह कार्यकारिणी की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। तदुपरांत संविधान अनुसार प्रत्‍येक 3 माह में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त कार्यकारिणी के सदस्‍य अनौपचारिक रूप से 24X7 व्‍हाट्सएप ग्रुप के माध्‍यम से एक-दूसरे के संपर्क में है ताकि आवश्‍यकता की स्थिति में तत्‍काल कार्रवाई की जा सके।

3. एसोसिएशन का सदस्‍यता शुल्‍क तथा वार्षिक शुल्‍क: विगत कुछ वर्षों के दौरान इस तथ्‍य को बार-बार महसूस किया जाता रहा है कि एसोसिशन को आर्थिक दृष्टि से भी सशक्‍त और सुदृढ़ किया जाना चाहिए ताकि विभिन्‍न क्रियाकलाप निर्बाध गति से चलते रहें और आवश्‍यकता की स्थिति में तत्‍काल कार्रवाई की जा सके। इसके लिए अगले वर्ष से सदस्‍यता शुल्‍क तथा वार्षिक शुल्‍क तय किए जाने का प्रस्‍ताव आगामी आम-सभा की बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया।

4. एसोसिएशन का बैंक अकाउंट खुलवाना: एसोसिएशन के आर्थिक क्रियाकलापों को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्णय लिया गया कि पंजीकरण के उपरांत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उद्योग भवन शाखा में एसोसिएशन का खाता खुलवाया जाएगा।

5.  विभिन्‍न कार्यों के लिए उप-समितियों का गठन: बैठक में तय किया गया कि संवर्ग हित में एसोसिएशन द्वारा अलग-अलग कार्यों के लिए विभिन्‍न उप-समितियों का गठन किया जाएगा। जिसमें पदाधिकारियों के साथ-साथ अपने रुझान और योग्यता के अनुरूप कार्यकारिणी के सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। अभी फिलहाल कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर पदोन्नति तथा कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के नियमितीकरण के मामलों के लिए एक समिति पहले ही कार्यरत है। इसी क्रम में आज मीडिया सेल के लिए एक उप-समिति का गठन किया गया। इस उप-समिति में श्री धर्मवीर अंतिल, श्रीमती जोनिता बाली और श्रीमती मोनिका गौतम को शामिल किया गया है। 

इसी प्रकार पंजीकरण हेतु एक 10 सदस्‍यीय उप-समिति का भी गठन किया गया है, जो पंजीकरण तथा मान्‍यता संबंधी औपचारिकताओं पर कार्य कर रही है। 

 

अंत में अध्‍यक्ष श्री सौरभ आर्य द्वारा बैठक में भाग लेने के लिए सभी पदाधिकारियों और सदस्‍यों का धन्‍यवाद व्‍यक्‍त किया गया।  


 


*****

No comments:

Post a Comment