Wednesday 25 July 2012

आम सभा की बैठक हेतु परिपत्र एवं संदेश

प्रिय मित्रो,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कल 26 जुलाई को नवगठित एसोसिएशन की आम सभा की पहली बैठक होने जा रही है. इस संबंध में श्री दिनेश कुमार सिंह, अध्‍यक्ष, केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन द्वारा जारी एक परिपत्र की प्रति सभी साथियों के ध्‍यानार्थ यहां प्रस्‍तुत की जा रही है.

इसी क्रम में हम यह कहना चाहेंगे कि क्‍योंकि यह नई एसोसिएशन के गठन के उपरांत पहली बैठक है हमें इसी बैठक से एक नई कार्य संस्‍कृति का सूत्रपात करना है जिसमें हो-हल्‍ला और अराजकता का कोई स्‍थान न हो. इसके लिए व्‍यवस्‍था की गई है कि बैठक के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही सभी गतिविधियां सम्‍पन्‍न होंगी तथा जो  साथी कोई भी सुझाव रखना चाहते हैं उन्‍हें लिखित रूप में अध्‍यक्ष या अध्‍यक्ष द्वारा नियुक्त किसी पदाधिकारी को बैठक स्‍थल पर ही सौंप दें ताकि बैठक का कीमती समय जाया न हो और आपके सुझावों पर बैठक के उपरांत कार्यसमिति द्वारा ठीक प्रकार से कार्य किया जा सके. यदि फिर भी आप कोई महत्‍वपूर्ण बात कहना आवश्‍यक समझें तो बैठक की मर्यादा के अनुरूप अध्‍यक्ष महोदय से अनुमति लेकर से ही अपनी बात रखें. यह बड़े ही प्रब़द्ध लोगों का संवर्ग है और हमें अपने शैक्षिक एवं बौद्धिक  स्‍तर के अनुरूप ही अपनी गतिविधियों को संपन्‍न करना है. हमें विश्‍वास है कि सभी साथी इस बैठक को पूर्णतया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न करने में हमारा सहयोग करेंगे और इस बैठक को सफल बनाएंगे. 
आप सभी सादर आमंत्रित हैं. 


No comments:

Post a Comment